श्रीदेवी-जया प्रदा के बीच क्यों था 36 का आंकड़ा? एक्ट्रेस की मौत के बाद जानें क्या बोलीं थीं जया प्रदा

 बॉलीवुड में कैट फाइट के बारे में तो आफने सुना ही होगा और एक दौर में एक्ट्रेस के बीच में ये खासा मशहूर हुआ करता था. 70 हो या फिर 80े हर दौर में एक दो एक्ट्रेस ऐसी होती थी जिन्हें एक दूसरे से खासी दिक्कते होती थी. 70-80 के दशक में जिन अभिनेत्रियों का सबसे ज्यादा जलवा था उनमें श्रीदेवी और जया प्रदा का नाम शामिल है. दोनों ही अभिनेत्रियों ने उस दौर में अपनी खूबसूरती और टैलेंट से दर्शकों का मन मोह लिया. इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने साथ में 8 फिल्मों में काम किया जो कि काफी हिट रहीं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इनके बीच कॉम्पिटिशन इस कदर हावी था कि इतनी फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद ये आपस में कभी बात नहीं करती थीं.

जया और श्री ने कई सारी फिल्मों में साथ में का किया, लेकिन वो दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती थी और हर फिल्ममेकर और एक्टर को इस बात का अंदाजा होता था. कहा जाता है कि दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था. बता दें श्री और जया दोनों ही साउथ के साथ ही बॉलीवुड में खासा दम रखती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानं तो श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच फिल्म 'नागिन' को लेकर कोल्डवॉर शुरू हुई थी.

जिस तरह से श्रीदेवी की एक्टिंग पसंद की जाती थी और दोनों के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन था. ऐसे में जब दोनों फिल्म मकसद की शूटिंग कर रही थी तो दोनों को फिल्म के लीड एक्टर यानि की राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने जानकर एक ही कमरे में बंद कर दिया था, ताकि वो आपस में बात कर सके. हालांकि काफी समय के बाद जब दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोने में बैठी हुईं थीं और इतने घंटो तक एक दूसरे से कुछ नहीं कहा था.

कहा जाता है कि फिल्म 'नागिन' पहले जया प्रदा को ऑफर हुई थी लेकिन बाद में मेकर्स ने अपना फैसला बदलते हुए इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया था. इस फिल्म के बाद से ही जया प्रदा ने श्रीदेवी के साथ बात करना बंद कर दिया था. दोनों एक दूसरे को इग्नोर करती नजर आती थीं. 70-80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का ऐसा बोलबाला था कि उन्हें हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में लेना चाहता था. वह उस ज़माने में 1 करोड़ रुपए पाने वाली अभिनेत्री थीं.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।