अमिताभ, सुनील, गोविंदा, अजय के बाद वायरल हुआ सनी देओल का ये हमशक्ल, लोग बोले- अजय अब भी 350 वोट से आगे है

 बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी अमिताभ बच्चन तो कभी अजय देवगन तो कभी शाहरुख खान के हमशक्लों के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल में सनी देओल के एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया, जिसका अंदाज देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. सनी देओल के इस हमशक्ल ने उन्ही की तरह दाढ़ी रखी है और हेयर स्टाइल भी कुछ वैसा ही है. आंखों से लेकर चेहरा भी कुछ-कुछ मिलता है, लेकिन जैसे ये शख्स डायलॉग बोल रहा है वो सच में फनी है.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में सनी देओल का हमशक्ल उनकी किसी फिल्म का डायलॉग बोलता दिख रहा है. आंखों में पानी भर कर वह बड़े ही ड्रैमेटिक अंदाज में डायलॉग बोलता है. शख्स के चेहरे में सनी देओल की झलक तो जरूर आती है, लेकिन उसकी एक्टिंग देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C5pPzk5JkI-/?igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

सनी देओल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर 30 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सनी देओल या फनी देओल. दूसरे ने कमेंट किया, पकने में एक सीटी आनी बाकी रह गई इसमें. तीसरे यूजर ने लिखा, पुरातत्व विभाग वालों को खुदाई में मिला सनी देओल. एक अन्य ने लिखा, अभी भी अजय देवगन 370 वोटों से आगे हैं.  



Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल