30 करोड़ खर्च कर, मेकर्स ने 7 एक्टर के साथ बनाई एक ऐसी फिल्म, 2002 में 'देवदास' को छोड़, सब पर पड़ी थी भारी
साल 2002 में तो वैसे एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, उनमें से कुछ तो आज भी लोग बड़े चाव के साथ देखते हैं. उन्हीं में से एक थी फिल्म 'कांटे (Kaante)', जो एक मल्टी स्टारर फिल्म थी और इसमें एक साथ 7 एक्टर नजर आए थे.
बता दें, 'कांटे' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जो संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित, मिलाप जावेरी द्वारा लिखित थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, लकी अली, महेश मांजरेकर, कुमार गौरव और रोहित रॉय एक साथ नजर आए थे.
वहीं, फिल्म में नम्रता सिंह गुजराल, रति अग्निहोत्री, ईशा कोप्पिकर और मलायका अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं. लॉस एंजिल्स में सेट, यह फिल्म 6 भारतीय पुरुषों पर आधारित है, जिन्हें पुलिस ने बिना सबूत के हिरासत में लिया है.
अन्याय और प्रतिशोध की भावना महसूस करते हुए वे मिलकर एक बैंक डकैती की साजिश रचते हैं जिससे लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग कंगाल हो जाएगा. हालांकि, एक बार जब चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तो वे एक-दूसरे पर संदेह करना शुरू कर देते हैं, जिसके बाद अपसी हिंसा भड़क जाती है.
बता दें, यह फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 43 करोड़ रुपये रही थी.
2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' को अगर छोड़ दें, तो बॉक्स ऑफिस पर 'कांटे' एक तरफा राज करती नजर आई थी और यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.
फिल्म 'कांटे' के आगे कोई दूसरी फिल्म नहीं टिक पाई थी. इस फिल्म पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार भी लुटाया था और आज भी लोग इस फिल्म को बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं या ये कह लें कि यह फिल्म आज भी लोगों की पहली पसंद है.
Comments
Post a Comment