कोई 2, तो कोई 3 साल, बॉक्स ऑफिस पर नोट छापती रही 7 फिल्में, अमिताभ-धर्मेंद्र-राज कपूर को पछाड़ 90 के हीरो ने मारी बाजी

 बॉलीवुड में आज एक साल में कई फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ फिल्में हिट रहती हैं और कुछ फ्लॉप. आज करोड़ों के बजट में बनने वाली फिल्म की रिलीज के बाद लोग ये जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है. लेकिन, एक वक्त ऐसा भी था, जब बॉलीवुड फिल्मों का डंका बजता था. वह थिएटर में हफ्तों तक चिपकी रहती थीं. 1943 में पहली ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जो 187 हफ्तों तक चली. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राज कपूर कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी और इन फिल्मों हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रहीं, लेकिन 90 का एक सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हुई, जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है. चलिए बताते हैं आपको...

साल 1943 में आई अशोक कुमार और मुमताज स्टारर फिल्म 'किस्मत' भी हिट रही थी. इसे ज्ञान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. ये 187 हफ्ते यानी साढ़े तीन सालों तक कलकत्ता के रॉक्सी सिनेमा में चली थी. फिल्म रंगीन नहीं थी, बावजूद इसके लोगों ने इसे खूब पसंद किया था और प्यार दिया था

'बरसात' राज कपूर की पहली सुपरहिट फिल्म, जो साल 1949 में रिलीज हुई. ये इंटेंस लव स्टोरी भी दो साल तक थिएटर से नहीं उतरी. कहा जाता है कि इस फिल्म की सफलता के बाद राज कपूर ने आर.के. स्टूडियो खरीद लिया था. इसी फिल्म के पोस्टर से आर.के स्टूडियोज का लोगो लिया गया.

दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की शानदार फिल्म 'मुगल-ए-आजम' अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से थी. दिलीप और मधुबाला की कैमिस्ट्री, अपने संगीत और भव्य सेट्स की वजह से फिल्म ने खूब धमाल मचाया. इसने सिनेमाघरों में लगभग 150 हफ्ते पूरे किए थे.

1975 में वो फिल्म रिलीज हुई, जिसको देखने के लिए लोगों ने थिएटर्स के बार सालों तक लाइन लगाई. ये फिल्म थी 'शोले'. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जय, वीरू, ठाकुर, कालिया, सांबा, बसंती, धन्नो और गब्बर जैसे यादगार किरदार देने वाली ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में 5 साल तक चली थी.

'मैंने प्यार किया' सलमान खान और भाग्यश्री की वो फिल्म, जिसकी कहानी ही नहीं गानों को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. फिल्म 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई थी. इसके शुरू में सिर्फ 29 प्रिंट रिलीज किए गए थे. सलमान की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जो लगभग 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली.

ऋतिक रोशन की ये डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' 14 जनवरी, 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक का स्टाइल, डांस और एक्शन सब दर्शकों को खूब भाया, और उन्हें एक नया सुपरस्टार मिला. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई जो लगभग एक साल तक विभिन्न सिनेमाघरों में लोगों द्वारा पसंद की जाती रही.

1995 में आई शाहरुख खान, काजोल और अमरीश पुरी स्टारर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. राज और सिमरन की जोड़ी को लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं. फिल्म को रिलीज हुए 29 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म आज भी थिएटर पर चिपकी हुई है. मुंबई के थिएटर 'मराठा मंदिर' में ये फिल्म आज भी लगी है.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।