1995 से 1999 तक, गोविंदा ने अपनी हंसी से किया था लोगों को घायल, नहीं है इन 6 फिल्मों का कोई तोड़
एक दौर ऐसा था, जब लोगों के जुबान पर सिर्फ गोविंदा (Govinda) का ही नाम हुआ करता था. वह अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता थे, जिनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो जाती थीं. 80 और 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा का स्टारडम चरम पर था. आज हम आपको साल 1995 से 1999 के बीच आई गोविंदा की उन 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं.
कुली नंबर 1 (1995): गोविंदा की यह एक कॉमेडी मसाला फिल्म थी, जो डेविड धवन द्वारा निर्देशित और रूमी जाफरी और कादर खान द्वारा लिखित थी. फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कादर खान, शक्ति कपूर, हरीश कुमार, सदाशिव अमरापुरकर और महेश आनंद भी अहम भूमिकाओं में थे. यह फिल्म 1995 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
साजन चले ससुराल (1996): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा, तब्बू, करिश्मा कपूर, कादर खान और सतीश कौशिक ने अभिनय किया था. इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. यह तेलुगू फिल्म अल्लारी मोगुडु (1992) की रीमेक थी. यह साल 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
दीवाना मस्ताना (1997): डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह 1997 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला अहम भूमिकाओं में थे, जबकि जॉनी लीवर, अनुपम खेर, रीमा लागू, शक्ति कपूर, सईद जाफरी और कादर खान की सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे.
बड़े मियां छोटे मियां (1998): डेविड धवन द्वारा निर्देशित 1998 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने एक पुलिस अधिकारी और चोर के रूप में दोहरी भूमिका निभाई थी, जबकि रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
दूल्हे राजा (1998): यह साल 1998 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा और असरानी ने अभिनय किया था.
हसीना मान जाएगी (1999): डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह साल 1999 की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक कॉमेडी फिल्म थी. इसमें गोविंदा, संजय दत्त, करिश्मा कपूर और पूजा बत्रा मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि अनुपम खेर, कादर खान, अरुणा ईरानी और परेश रावल सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे.
Comments
Post a Comment