1983 में मेकर्स ने बनाई थी, साउथ फिल्म की ऐसी धांसू रीमेक, हिल गया था बॉक्स ऑफिस, श्रीदेवी ने पाया था स्टारडम

 दिग्गज अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) ने अपने दमदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी गजब की पहचान बनाई है. 82 साल के जितेंद्र अब भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने जमाने में वह बॉक्स ऑफिस पर राज किया करते थे. लोग जितेंद्र की फिल्मों का इंतजार किया करते थे.

वहीं, साल 1983 में तो उन्होंने अपनी कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उठाया था, जिसमें एक थी 'हिम्मतवाला'. जी हां, ये वही फिल्म थी, जो रिलीज के साथ सिनेमाघरों में छा गई थी और कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.

बता दें, यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जो पद्मालय स्टूडियो बैनर के तहत जी ए शेषगिरी राव द्वारा निर्मित, कृष्णा द्वारा प्रस्तुत और के राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित थी. विकिपीडिया के अनुसार, यह तेलुगू फिल्म 'ऊरुकी मोनागाडु' की रीमेक थी, जो साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में जितेंद्र और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे. रिलीज के बाद 'हिम्मतवाला' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यही वजह थी यह साल 1983 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ की कमाई की थी.

फिल्म 'हिम्मतवाला' बॉलीवुड में श्रीदेवी के लिए एक सफल फिल्म साबित हुई और उन्हें स्टारडम मिला था. उनका डांस नंबर "नैनो में सपना" काफी लोकप्रिय हो गया था.

बाद में, साल 2013 में फिर इस फिल्म की रीमेक भी बनी थी, अजय देवगन और तमन्ना साथ नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो पाई थी. साजिद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.

29 मार्च 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी.



Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।