1981 में आई रेखा की वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान निकली बंदूकें, रोमांटिक सीन के बीच गर्म हो गया था माहौल
रेखा बॉलीवुड की वो हसीन अदाकार, जिन्होंने पर्दे पर धमाल मचाया. एक-दो नहीं उन्होंने सालों तक लोगों को अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया. रेखा की खूबसूरती से लेकर उनकी अदा तक, आज भी उस दौर के लोग याद किया करते हैं. रेखा आज भी बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार के नाम से जानी जाती हैं. रेखा के लेव अफेयर्स के किस्से कभी अमिताभ बच्चन तो कभी विनोद मेहरा के साथ खूब हुए. उनकी फिल्मों के मेकिंग के किस्से भी आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप उस फिल्म का किस्सा जानते हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान बंदूकें निकल गई थी.
रेखा की फिल्में जितनी जबरदस्त होती हैं. उनके बनने के पीछे की कहानियां भी बड़ी जबरदस्त है. साल 1981 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसके गानों से लेकर फिल्म की कहानियों तक काफी चर्चाओं में रहीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन शूटिंग को दौरान एक ऐसा किस्सा हुआ, जिसको फिल्म के एक्टर सालों तक नहीं भूल पाए थे.
1981 की भारतीय संगीतमय ड्रामा फिल्म आई, जिसका निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया है. फिल्म में रेखा नजर आईं, जिन्होंने लीड रोल निभाया था. ये फिल्म थी उमराव जान. इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक फिल्म एक्टर फारुख शेख ने सुनाया था. उन्होंने बताया कि फिल्म उद्योग में रेखा ग्लैमरस इमेज वाली वो एक्ट्रेस रही, जिनको देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग शूटिंग सेट के आस-पास पहुंच जाया करते थे.
फारुख शेख ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि सीन की शूटिंग मलीहाबाद में हो रही थी और रोमांटिक सीन शूट होना था. उस सीन में उमराव जान और नवाब सुल्तान एक निजी जगह पर मिलते हैं और सीन शुरु होता है.
उन्होंने बताया लेकिन, ये बात आस-पास के इलाके में यहफैल गई थी कि मलीहाबाद में शूटिंग चल रही है और रेखा भी आई हुई हैं. यहां तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला की रेखा एक रोमांटिक सीन शूट करने वाली हैं, तो शूटिंग देखने के लिए लोग बेकाबू हो गए.
फारुख शेख ने बताया था कि लोग उस सीन को हर हाल में देखना चाहते थे. देखते-ही-देखते माहौल इतना गरमा गया था कि लोगों ने बंदूकें निकाल ली थी. हालात बेकाबू होते जा रहे थे. इस बात से रेखा और फारुख शेख तो परेशान थे ही, साथ में मेकर्स के भी हाथ पैर फूलने लगे थे. हालांकि, जैसे -तैसे सीन को शूट किया गया.
आपको बता दें कि रेखा को इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली और उन्हें केंद्रीय किरदार के चित्रण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 29वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'उमराव जान' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के साथ 4 पुरस्कार भी जीते थे.
Comments
Post a Comment