1981 की वो फिल्म, शशि कपूर ने तोड़ा था बड़ा का रिकॉर्ड, सदाबाहर गाने, बड़े स्टार्स का भी धरा रह गया था स्टारडम
शशि कपूर हिंदी सिनेमा के वो जाने माने अभिनेता थे जिनकी इंडस्ट्री में फिल्में धमाल मचा दिया करती थीं. अपने करियर में उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया था. लेकिन एक सुपरस्टार के साथ इनकी जोड़ी काफी हिट थी. जानें कौन हैं वो सुपरस्टार?
शशि कपूर ने इस एक्टर के साथ ज्यादातर फिल्मों में भाई के ही किरदार निभाए थे. शशि इस हीरो ना सिर्फ ऑनस्क्रीन भाई बल्कि काफी कीरीबी भी बन गए थे. इस एक्टर का करियर डूबने से भी शशि कपूर ने ही बचाया था.
सदी के महानायक बॉलीवुड के शहंशाह वो एक्टर कोई और नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. 70 के दशक में अमिताभ और शशि कपूर ज्यादातर फिल्मों में भाई के ही रोल निभाया करते थे. खासकर छोटे भाई के रोल. साल 1981 में एक ऐस फिल्म आई जब ये रिकॉर्ड टूटा था.
अमिताभ बच्चन हमेशा शशि कपूर के बड़े भाई के किरदार में नजर आया करते थे. लेकिन साल 1981 में आई मल्टीस्टारर फिल्म सिलसिला' में पहली बार ये रिकॉर्ड टूटा था और शशि कपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बड़े भाई बने थे.
साल 1981 में आई ये फिल्म कई मायनों में अहम साबित हुई थी. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ की रियल स्टोरी जैसी कहानी को पेश किया गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा जया बच्चन को ही कास्ट किया गया था.
कहा तो ये भी जाता है कि पहले इस फिल्म में परवीन बॉबी को कास्ट किया गया था. लेकिन यश चोपड़ा कहानी को एक दम रियल तरीके से दर्शकों के सामने पेश करना चाहते थे तो परवीन की जगह जया बच्चन को कास्ट किया गया था.
अमिताभ जब करियर की शुरुआत कर रहे थे.उस दौर में काम ना मिलने की वजह से वह एक फिल्म में भीड़ का हिस्सा भी बन गए थे. जिसके बाद शशि कपूर ने डायरेक्टर से कहकर फिल्म से उनके सीन कटवा दिए थे और बिग बी समझाया था कि दोबारा ऐसे रोल ना करे. आपको बहुत आगे जाना है, ऐसे रोल करियर खराब कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment