1967 से 2016 तक, 49 सालों में एक ही नाम से 6 बार बनी ये फिल्म, हर बार डर और दशहत से फट गया कलेजा

 बीते 49 सालों में बॉलीवुड में एक ही टाइटल से 6 फिल्में बनाने का एक जबरदस्त रिकॉर्ड है. मजेदार बात ये है कि दो अक्षरों का वो टाइटल अपने आप में ही काफी रहस्यमयी है. टाइटल से समझ में आ जाता है कि फिल्म कैसी है. राजेश खन्ना-बबीता कपूर की जोड़ी के साथ शुरू होने वाली फिल्म के बाद राज बब्बर, डिनो मोरिया, इमरान हाशमी, बिपासा बसु और कंगना रनौत ने भी काम किया है.

यहां हम जिस टाइटल के बारे में बात कर हैं वो है 'राज' (Raaz). इस टाइटल को पहली बार साल 1967 में इस्तेमाल किया गया था. इस टाइटल से पहली बार फिल्म बनाने डायरेक्टर थे रवीन्द्र दवे. जी हां! रवीन्द्र दवे ने सबसे पहले राज टाइटल को बॉलीवुड में लाया था. पहली बार 1967 में बनी राज फिल्म में पहली बार राजेश खन्ना, बबीता, आईएस जौहर और असित सेन ने काम किया था. ये राजेश खन्ना द्वारा साइन की गई पहली फिल्म है. इस फिल्म को जीपी सिप्पी ने निर्देशित किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक हॉरर फिल्म थी, जिसे देख हर कोई कांप गया था.

साल 1967 के बाद इस टाइटल को एक बार फिर से 14 साल बाद 1981 में डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने इस्तेमाल किया. उन्होंने इस फिल्म को राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित संग बनाई थी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. इस बार इसे हॉरर जोनर से हटा कर एक क्राइम सस्पेंस में बदल गया गया था. फिल्म 1976 की कन्नड़ फिल्म 'प्रेमदा कनिके' की रीमेक थी. इस बार भी दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया.

1981 की 'राज' के बाद करीब 19 साल बाद साल 2002 में तीसरी बार इस टाइटल से हॉरर फिल्म बनी. इस बार ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस बार राज टाइटल को डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने इस्तेमाल कर फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल मचा दिया था. जबकि मुकेश भट्ट, कुमार एस. तौरानी और रमेश एस. तौरानी ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में डीनो मोरिया तथा बिपाशा बसु ने काम किया था. यह हॉलीवुड फिल्म 'व्हाट लाईज बिनीथ' की रीमेक थी.

2002 की ब्लॉकबस्टर 'राज' के बाद इसे मोहित सूरी ने चौथी बार साल 2009 में इस टाइटल को यूज किया. उन्होंने अपनी फिल्म का नाम 'राज़ : द मिस्ट्री कन्टिन्युज' रखा. यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी जिसमें इमरान हाशमी और कंगना रनौत को लीड रोल में देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी.

साल 2009 के बाद पांचवी बार राज टाइटल को साल 2012 में 'राज़ 3डी' (राज 3: द थर्ड डाइमेंशन) के रूप में इस्तेमाल किया गया. इस बार इस फिल्म इसे फिर से विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया और महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने इसे प्रोड्यूसर किया था. फिल्म में बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता लीड रोल में देखा गया. यह 2009 में आई राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज की अगली कड़ी थी. यह फिल्म की हॉरर जोनर थी, जिसे देख थिएटर में लोगों की चीखें निकल गई थी.

साल 2012 के बाद 'राज: रीबूट' नाम से छठवीं फिल्म बनी थी. 2016 की हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इसे विक्रम भट्ट ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म में इमरान हाशमी , कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा लीड रोल में थे. यह फिल्म हॉरर फिल्म सीरीज राज़ की चौथी किस्त थी. इस तरह राज नाम के टाइटल को बॉलीवुड में 49 सालों में 6 बार इस्तेमाल कर दर्शकों बॉलीवुड मेकर्स ने खूब डराया है.



Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।