जब अमिताभ बच्चन ने दिखाई खुन्नस! विनोद खन्ना को खींचकर मारा था कांच का गिलास, लगाने पड़े थे 16 टांके
विनोद खन्ना बॉलीवुड के वो एक्टर, जिन्होंने खलनायक बन अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की और लोगों के दिलों में छाप ऐसी छोड़ी की, मेकर्स ने उनमें अपने हीरो ढूंढ लिया. 70 के दशक से अपना करियर शुरू करने वाले विनोद खन्ना के लिए कहा जाता हैं कि वह अकेले ऐसे स्टार रहे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के पसीने छुड़ा दिए थे. हालांकि, विनोद खन्ना का करियर जब पीक पर था, तब उनके कुछ गलत फैसलों ने उनके करियर को पूरी तरह से चौपट कर दिया. आज विनोद खन्ना से जुड़ा वो किस्सा आपको सुनाते हैं, जब सेट पर उनकी टक्कर उनके ही को स्टार यानी अमिताभ बच्चन से हो गई थी.
विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एकसाथ 10 फिल्मों में काम किया. 1971 में दोनों पहली बार फिल्म 'रेश्मा और शेरा' में साथ आए थे. दोनों ने साथ में 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'खून पसीना', 'हेरा-फेरी', 'जमीर', 'परवरिश' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. अमिताभ बच्चन के सेट पर घायल होने की खबरों को आपने सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की वजह से एक बार विनोद खन्ना को 16 टांके लगाने पड़ गए थे. वो कैसे चलिए आपको बताते हैं...
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग्स और क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर अपने सेट के किस्सों को सुनाते रहे हैं. केबीसी के एक शो के दौरान उन्होंने अपने कंपीटीटर और दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना से जुड़ा एक किस्सा किस्सा फैंस के साथ साझा किया था. अभिनेता ने बताया था कि कैसे एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने सच में अभिनेता विनोद खन्ना को घायल कर दिया था, जिसके बाद उन्हें काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई थी.
किस्सा साल 1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के दौरान का है. बिग बी ने बताया था कि इस फिल्म के एक सीन के दौरान विनोद खन्ना उनकी वजह से घायल हो गए थे. दरअसल, फिल्म के एक सीन को शूट करते समय यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से विनोद खन्ना को 16 टांके भी लगे थे.
फिल्म में एक सीन था, जिसमें अमिताभ को विनोद खन्ना की तरफ कांच का एक गिलास फेंकना था और विनोद खन्ना को झुकते हुए इस अटैक से खुद को बचाना था. लेकिन, शूट के दौरान अमिताभ ने गिलास इतनी तेजी से उठाकर मारा कि विनोद सही समय पर नीचे नहीं झुक पाए और वह सीधा जाकर उनकी ठोढ़ी पर लग गया.
चोट इतनी ज्यादा लग गई थी कि विनोद को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा, जहां उनके 16 टांके लगे. इस घटना के कारण उनकी ठोढ़ी पर एक परमानेंट मार्क भी हो गया था. इस हादसे के बाद अमिताभ लगातार उनसे माफी मांगते रहे क्योंकि उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. हालांकि, विनोद ये जानते थे कि बिग बी ने ये सब जानकर नहीं किया है, इसलिए उन्होंने उन्हें माफ भी कर दिया था.
फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की बात करें तो अमिताभ बच्चन की यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने लगी थी. यह फिल्म साल 1978 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह एक ड्रामा फिल्म थी, जो प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित और निर्देशित थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना, राखी, रेखा, रणजीत और अमजद खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं थे. इस फिल्क को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. बता दें, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 1 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.9 करोड़ रुपये था.
Comments
Post a Comment