16 की डिंपल जब बनीं दुल्हन, दोगुने उम्र के राजेश खन्ना संग लिए फेरे, शाही शादी में पहुंचे थे दिलीप-सायरा-राज कपूर

 बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जहां लाखों दिलों की धड़कन थे तो वहीं अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से डिंपल कपाड़िया भी टीनएज सेंसेशन बन चुकी थीं. डिंपल कपाड़िया तब सिर्फ 13 साल की थीं, जब पहली बार राज कपूर की नजर उन पर पड़ी थी. राज कपूर ने जैसे ही डिंपल को देखा उन्हें नरगिस याद आ गईं. जब उन्होंने डिंपल को बॉबी में कास्ट किया, डिंपल तब सिर्फ 16 साल की थीं.

‘बॉबी’ ब्लॉकबस्टर रही, डिंपल को एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आए जा रहे थे, लेकिन तभी अभिनेत्री ने उस दौर क सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी का फैसला कर लिया और इस खबर ने सबको हैरान कर दिया. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने धूमधाम से शादी की, जिसमें राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार-सायरा बानो तक तमाम सितारे पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सामने आई है, जिसमें इस शाही शादी की झलक देखी जा सकती है. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने 1973 में शादी की थी. जब दोनों ने शादी की डिंपल 16 और राजेश खन्ना 31 साल के थे. यानी, दोनों की उम्र में पूरे 15 साल का अंतर था.

दोनों की शादी में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की एक तस्वीर है, जिसमें राज कपूर, दिलीप कुमार और सायरा बानो न्यूली वेड कपल के साथ नजर आ रहे हैं.

उन दिनों इस शाही शादी की खूब चर्चा थी. शादी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मौसमी चटर्जी जैसे सितारे भी पहुंचे थे. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को एक पार्टी में देखा था. ये पार्टी डिंपल के पिता चुन्नी भाई कपाड़िया ने अपनी बेटी की पहली फिल्म की खुशी में दी थी जो सुपरहिट थी. गौरतलब है कि डिंपल बचपन से ही राजेश खन्ना की फैन थीं. ऐसे में जब उन्हें राजेश खन्ना ने शादी के लिए प्रपोज किया, वह खुशी-खुशी मान गईं.

लेकिन, राजेश खन्ना ने शादी से पहले डिंपल कपाड़िया के सामने एक शर्त रखी थी कि वह इसके बाद कभी काम नहीं करेंगी. डिंपल ने हामी तो भर दी, लेकिन बाद में बहुत पछताईं. उन्हें नहीं पता था कि बॉबी की सक्सेस के साथ उन्हें जो स्टारडम मिला है, शादी के फैसले के साथ ही कहीं खो जाएगा. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद राजेश खन्ना से शादी करने के चलेत डिंपल कपाड़िया ने 11 साल लंबा ब्रेक ले लिया. उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन, राजेश खन्ना से उनकी शादीशुदा जिंदगी भी ठीक नहीं चल रही थी. बेटी रिंकी के जन्म के बाद हालात और भी बिगड़ गए और आखिरकार डिंपल और राजेश खन्ना शादी के 9 साल बाद ही अलग हो गए.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।