'उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं', 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां, विनोद खन्ना की दीवानी थीं ये टॉप एक्ट्रेस

 70 के दशक की वो टॉप एक्ट्रेस जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर भी लोगों के दिलों में राज किया करती थीं. वह रोती थीं तो थिएटर में लोग रो पड़ते थे. वह हंसती थी तो थिएटर तालियों से गड़गड़ा जाया करते थे. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है.

भाली भाली सूरत और खूबसूरत मुस्कान वाली वो टॉप एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी थीं. अपने दौर में उन्होंने धर्मेंद्र, जितेंद्र और विनोद खन्ना जैसे हर बड़े दिग्गज अभिनेता संग काम किया था. बहुत कम उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी.

मौसमी चटर्जी ने बहुत कम उम्र में ही शादी कर ली थी, महज 15 साली की उम्र में उनकी शादी हुई और 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया था. वह देवानंद की भी बहुत बड़ी फैन रही हैं. उनका कहना है कि वह आज भी देवानंद पर फिदा हैं.

मौसमी 70-80 के दशक के सुपरस्टार विनोद खन्ना की लुक की दीवानी थीं. कपिल शर्मा के शो में कपिल ने उनसे पूछा था कि उस दौर में सबसे हैंडसम एक्टर कौन हुआ करते थे. जया ने कहा विनोद खन्ना उनके जैसा हैंडसम कोई था ही नहीं, उनका लुक असल में हीरो जैसा था, वह उस दौर के सबसे हैंडसम एक्टर थे.

अपनी एक्टिंग के अलावा मौसमी चटर्जी अपने बिंदास नेचर की वजह से भी जाना जाती हैं. एक वक्त में उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को ऐसी फटकार लगाई थी कि वह सन्न रह गए थे. फिल्म घायल के सेट पर जरा देर से आने पर उन्होंने सनी देओल की क्लास लगा दी थी.

अपनी शर्तों पर काम करने वाली मौसमी अपनी बात रखने के लिए किसी से भी अड़ जाती थीं. दरअसल, 1978 में आई फिल्म ‘भोला-भाला’ में उनके साथ रेखा ने काम किया था और फिल्म के नेम टाइटल में रेखा का नाम मौसमी चटर्जी के नाम से पहले रखा गया था. इस बात पर वह इतनी भड़क गई थीं कि उन्होंने सरेआम रेखा की पर्सनल लाइफ पर तंज कस दिया था.

कुछ समय पहले भी एक इवेंट के दौरान उन्होंने जया बच्चन पर तंज कसा था. दरअसल, पैपराजी वीडियो बना रहे थे और तभी उन्होंने सुना की कैमरा वाले उन्हें मुड़ने के लिए कह रहे हैं उन्होंने सरेआम कहा था कि मैं जया बच्चन नहीं हूं. मैं आपका स्वागत करती हूं. उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।