कभी गुज़ारा करने के लिए सेल्समैन का काम करता था ये एक्टर, पेट पालने के लिए बेचते थे लिपस्टिक-पाउडर, आज हैं 125 करोड़ नेटवर्थ

 सर्किट बनकर लोगों के दिल पर राज करना अरशद वारसी के लिए आसान नहीं था. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अरशद वारसी ने खूब पापड़ बेले हैं. कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आज उन्हें जाकर ये मुकाम हासिल हुआ है. एक्टर बनने से पहले अरशद एक सेल्समैन थे और लिपस्टिक-पाउडर बेचा करते थे. आज अरशद के बर्थडे पर आपको उनके स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताते हैं. जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अरशद वारसी पर बचपन से ही दुखों का पहाड़ टूट गया था. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था. मां-पिता के निधन के बाद अरशद के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल था. इस वजह से उन्हें अपनी 10वीं की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी और काम करना शुरू कर दिया था.

अरशद वारसी की आर्थिक हालत बहुत खराब थी जिसकी वजह से वो सेल्समैन बन गए थे और घर-घर जाकर लिपस्टिक और पाउडर बेचा करते थे. उसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया. कुछ समय फोटो लैब में काम करने के बाद अरशद ने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था.

डांस ग्रुप ज्वाइन करने के बाद अरशद ने बतौर कोरियोग्राफर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने ठिकाना और काश फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. उसके बाद उन्हें अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम करने का भी मौका मिला. डांस में माहिर अरशद ने अपना डांस स्कूल भी खोला.

जया बच्चन की वजह से ही अरशद वारसी एक्टिंग की दुनिया में आए. जया बच्चन की एक बार अरशद वारसी पर डांस कोरियोग्राफ करते हुए नजर पड़ी और उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म में उन्हें कास्ट किया. ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन इसका एक गाना हिट हो गया.

पहली फिल्म के बार अरशद को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई एमबीबीएस से मिली. इस फिल्म में उन्होंने सर्किट का किरदार निभाया और हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस गए.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।