बड़े बिजनेसमैन पिता की थी बेटी, फिर भी घर- घर जाकर किया झाड़ू- पोंछा, 100 से फिल्मों में दिख चुकी ये हीरोइन

 आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में यहां बात कर रहे हैं, उन्होंने 6 दशक से ज्यादा समय तक पर्दे पर राज किया था लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था. वो अभिनेत्री आज भी कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं, खासकर उनके लिए जो जल्द ही इंडस्ट्री में संघर्ष की लड़ाई से हताश हो जाते हैं.

जिसके बारे में यहां चर्चा हो रही है उस मशहूर अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत साल 1945 में फिल्म 'जीनत' से की थी और उनका नाम शशिकाल है जिन्हें आज के यंगस्टर्स मूवी लवर्स शायद ही जानते होंगे. पर्दे पर उन्होंने बहमुखी प्रतिभा का परिचय दिया था.

शशिकला आमतौर पर चुलबुली महिलाओं के रोल या पिशाचों की भूमिका निभाती थीं जो दूसरों के पतन की साजिश रचती थीं. बाद में अपने अभिनय करियर में वो सपोर्टिंग रोल में आमतौर पर बहन या सास की भूमिका निभाती थीं. आपको बता दें कि शशिकला 6 दशक से ज्यादा 69 साल तक फिल्मी दुनिया में रहीं.

शशिकाल ने 100 से अधिक फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं लेकिन उनका निजी जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम किया और अपने अभिनय के लिए वे 2007 में पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजी जा चुकी थीं.

और कुछ अन्य फिल्मों में भूमिकाएं मिलीं. अपने शुरुआती बीसवें दशक में, शशिकला की मुलाकात ओम प्रकाश सहगल से हुई और उन्होंने शादी कर ली, जो कुंदन लाल सहगल परिवार से थे, और उनकी दो बेटियां हैं.

अभी तक आपने शशिकाल के एक्टिंग करियर के बारे में जाना लेकिन इससे पहले वे रोजी- रोटी के लिए साफ- सफाई का भी काम किया करती थीं. जी हां, उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपने जीवन संघर्षों के पीछे की कहानी का भी खुलासा किया था. एक अमीर परिवार से आने के बावजूद भी उन्हें नौकरों की तरह काम करना पड़ा.

शशिकला ने बताया था कि उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे और वो अपनी सारी कमाई अपने छोटे भाई को भेज देते थे, जो लंदन में पढ़ रहा था. शशिकला ने कहा कि उनके पिता अपने परिवार से ज्यादा अपने भाई को महत्व देते थे और एक समय ऐसा आया जब बिजनेस में घाटा हुआ और उनके पिता दिवालिया हो गए थे. इसके बाद उन्होंने ऐसे दिन भी देखे कि उन्हें लोगों के घरों में काम करने के लिए जाना पड़ा. शशिकला ने आगे बताया कि जिस घर में वो साफ-सफाई का काम करती थीं, वहीं उनकी मुलाकात अभिनेत्री नूरजहां से हुई, जिन्होंने अपने पति से शशिकला को फिल्मी दुनिया में काम दिलाने के लिए कहा और इसके बाद शशिकला ने 1945 में फिल्म 'जीनत' में काम किया. फिर उनकी किस्मत पलट और लंबे वक्त तक सिनेमा पर राज करती रहीं. अभिनेत्री का 4 अप्रैल 2021 में 88 साल की उम्र में निधन हो गया था.


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।