जितेंद्र के आते ही हड़बड़ा गए थे शशि कपूर, 100 रुपए में साइन कर ली फिल्म, बोले- 'किसी को मत बताना इज्जत डूब जाएगी'
शर्मिला टैगोर, मुमताज और जीनत अमान जैसी टॉप एक्ट्रेस संग कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके वो एक्टर. जिनकी खूबसूरती देख अक्सर एक्ट्रेसेस डायलॉग तक भूल जाया करती थीं. लेकिन अपनी इस खूबसूरती के चलते ये एक्टर कभी सुपरस्टार नहीं बन पाया. जाने कौन हैं वो एक्टर?
हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर थे. वह जब पर्दे पर नजर आते तो अपने रोल के जरिए तहलका मचा देते थे. एक फिल्म में तो ये अपनी को-स्टार की खूबसूरती पर ही मर मिटे थे.
70-80 के दशक में शशि कपूर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. फिल्मों में उनके किरदार देख लोग उनकी खूबसूरती और उनके अभिनय के मुरीद हो जाया करते थे. उनकी एक्टिंग तो बेमिसाल थी ही, साथ ही लुक्स पर तो लड़किया जान देने को तैयार थीं. इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस भी उनके साथ फ्लर्ट किया करती थीं.
शशि कपूर फिल्मी बैकग्राउंड से ही आए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में की थी. वह अपने भाई राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आग’ (1948) में पहली बार नजर आए थे. इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था.
हीरो के रूप में उन्होंने साल 1961 में यश चोपड़ा की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म धर्मपुत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी. 1965 में उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'वक्त' और 'जब जब फूल खिले' में काम किया था. इन दोनों ही फिल्मों के बाद वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे.
साल 1982 में रमेश शर्मा बतौर निर्देशक अपनी पहली फीचर फिल्म 'न्यू डेल्ही टाइम्स' लेकर आए थे . इस फिल्म में उन्होंने शशि कपूर कास्ट करने का मन बनाया और दोनों एक लंच के दौरान मिले. जहां फिल्म की बात हुई, वह फिल्म की कहानी सुन ही रहे थे कि वहां उस वक्त जितेंद्र पहुंच गए थे. उन्हें देखते ही शशि कपूर ने उन्हें डायरेक्टर से मिलाते हुए कहा कि ये मेरी अगली फिल्म के डायरेक्टर हैं.
असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउस होल्ड, द स्टार में इस बात का जिक्र किया गया है कि जब शशि कपूर ने जितेंद्र के जाने के बाद उनसे फिल्म के बजट पर बात की तो उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट 25 लाख रुपए. उस वक्त शशि कपूर स्टार बन चुके थे. लेकिन जितेंद्र को देखते ही उन्होंने बिना पूरी बात सुने ही फिल्म की ऐनाउंसमेंट कर दी थी.
बता दें कि बाद में शशि कपूर ने डायरेक्टर से कहा कि आपकी जेब में कितने पैसे हैं, डायरेक्टर ने कहा कि कुछ हजार रुपए हैं. एक्टर ने उनसे कहा कि मुझे एक सौ रुपए दे दीजिए. यही मेरा साइनिंग अमाउंट हैं कहते हुए फिल्म साइन कर ली थी. साथ ही उन्होंने डायरेक्टर से ये भी कहा कि किसी को ये बात बताना नहीं, इज्जत खराब हो जाएगी. हालांकि बाद में शशि कपूर को इस फिल्म के लिए एक लाख रुपए मिले थे.
Comments
Post a Comment