सिर्फ 1 बात, और नीतू-बबीता के बीच सालों तक चला कोल्ड वॉर? आज ऐसा है देवरानी-जेठानी का रिश्ता

  कहते हैं जहां दो बर्तन होते हैं, तो वो खटकते ही हैं. फिर वो आम परिवार हो या खास. घर में अगर 4 सदस्य साथ रहते हैं, तो उनके बीच खींचतान या फिर विवाद लाजमी है. कई बार ये लड़ाई विचारों की होती है तो कई बार दूसरे मतभेद. मामला अगर आम घरों में हो तो लोग इस पर ध्यान नहीं देते, लेकिन मामला हाई प्रोफाइल हो तो लोग खूब चटकारों के साथ इसे पढ़ते हैं. बॉलीवुड में कैट फाइट के किस्से आपने खूब सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको दो ऐसी एक्ट्रेसेस के बीच हुए कोल्ड वॉर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नामी परिवार की बहू तो हैं ही, साथ में देवरानी-जेठानी का रिश्ता भी निभाती हैं. 

बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं, जहां कभी पति-पत्नी तो कभी बाप-बेटे तो कभी दो बहनों के बीच. बी-टाउन के सबसे बड़े खानदान 'कपूर फैमिली' की बहुएं नीतू कपूर और बबीता कपूर के बीच कभी सालों तक कोल्ड वॉर चला था. हालांकि, सालों चला ये कोल्ड वॉर खत्म हुआ और इसकी वजह सैफ अली खान और करीना कपूर बने. वो कैसे चलिए आपको बताते हैं...

बबीता शिवदासानी और नीतू कपूर दोनों कपूर परिवार की बहूएं बनीं. कहा जाता है कि देवरानी-जेठानी के बीच रिश्ता या तो बिलकुल बहनों के जैसा होता है या दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं. रणधीर कपूर से शादी कर बबीता साल 1971 में कपूर परिवार में आईं वहीं, नीतू कपूर 1980 में इस परिवार का हिस्सा बनीं. तभी से दोनों देवरानी-जेठानी के बीच के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं. 

दोनों के बीच की तकरार तब बढ़ी जब करिश्मा कपूर की शादी में नीतू कपूर नहीं पहुंची थी. 

वहीं जब 2007 में नीतू-ऋषि ने अपनी इकलौती बेटी रिद्धिमा की शादी की, तब ना तो बबीता उस शादी में पहुंचीं और ना ही उनकी बेटियां यानी करिश्मा और करीना. रिद्धिमा के ताऊ रणधीर कपूर अकेले ही परिवार की तरफ से शादी में शामिल होने आए थे.

दोनों के बीच की दूरियों को अंदाजा इस बात से लग सकता है जब साल 2010 में नीतू की मां राजी सिंह का निधन हुआ तो भी बबीता कपूर वहां दुख जताने नहीं पहुंचीं थीं. दोनों के बच्चों पर भी इस कोल्ड वॉर का असर दिखा और दोनों परिवारों के बच्चों के बीच कुछ खास गर्मजोशी वाले नाते नहीं दिखते थे.  

हालांकि, बबीता ने बड़प्पन दिखाया और इस कोल्ड बॉर खत्म करने की पहल की. वो कैसे अब ये भी जान लीजिए, दरअसल, जब करीना ने सैफ के साथ शादी का फैसला किया तो बबीता नविटेशन लेकर नीतू के घर पहुंचीं थी, जिसके बाद नीतू भी इस शादी में हिस्सा लेने पहुंची थीं. साथ ही दोनों के बीच इस शादी में ऐसी कैमिस्ट्री दिखाई दी कि लगा जैसे इनके बीच कभी कोई विवाद रहा ही नहीं था. 

करीना और सैफ की शादी के बाद दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है. सिर्फ देवरानी-जेठानी ही नहीं, अब कजिन्स के बीच भी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अब फैमिली फंक्शन में नीतू और बबीता को साथ में हस्ते-मुस्कुराते देखा जाता है.

 

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।