गुमान में थे धर्मेंद्र, डायरेक्टर के मंसूबे पर फेरना चाहते थे पानी! हेमा मालिनी की हमशक्ल की वजह से नहीं गली दाल
हेमा मालिनी आज भले ही कम फिल्में करती हैं, लेकिन उन्होंने 4 दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों को खूब पसंद है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि 80 के दशक के मशहूर डायरेक्टर जिन्होंने हेमा मालिनी के करियर को निखारा था, उन्होंने एक बार हेमा मालिनी को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे जानने के बाद धर्मेंद्र काफी शॉक्ड थे. हालांकि उनके एक फैसले से खूबसूरत एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी रातों-रात स्टार बन गई थीं.
ये बातें तब की है, जब साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'शान' (Shaan) बनाने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. कहा जाता है कि इस फिल्म में हेमा मालिनी को बतौर लीड एक्ट्रेस लेने के लिए रमेश सिप्पी ने काफी प्रयास किया लेकिन हेमा मालिनी अपने प्यार धर्मेंद्र की वजह से इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
इस बात से आहत रमेश सिप्पी ने हेमा को कुछ नहीं कहा लेकिन अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए उन्होंने एक शानदार ट्रिक निकाला. उन्होंने फिल्म में हेमा मालिनी की हमशक्ल एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को साइन करने का फैसला किया. डायरेक्टर के इस फैसले से बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. वहीं उनके इस फैसले से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को काफी शॉक्ड लगा था.
आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, सन 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' की बंपर सफलता के बाद रमेश सिप्पी ठीक उसी तरह एक और फिल्म बनना चाहते थे. इसके लिए वह फिल्म में 'शोले' के सभी स्टारकास्ट धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और संजीव कुमार एक साथ कास्ट करना चाहते थे.
हालांकि एक अनबन की वजह से धर्मेंद्र ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. अब धर्मेंद्र के मना करने के बाद हेमा मालिनी धर्म संकट में फंस गई क्योंकि एक तरफ हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थीं. वहीं दूसरी ओर वह रमेश सिप्पी को मना नहीं करना चाहती थीं. हालांकि अंत में उन्होंने धर्मेंद्र का साथ दिया और फिल्म से बाहर हो गईं. उन्हें लगा कि अगर अगर वे फिल्म करने से मना कर देंगे तो शायद डायरेक्टर उनकी मांग को पूरा कर देंगे. लेकिन डायरेक्टर ने जो आगे जो फैसला किया वह दोनों के लिए काफी हैरान करने वाला था.
रमेश सिप्पी ने हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के रिजेक्शन पर यूं तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कपल को सबक सिखाने के लिए हेमा जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला किया. कहा जाता है कि वह बिंदिया गोस्वामी ही थीं, जो हेमा की तरह दिखती हैं. रमेश सिप्पी को अपने मंसूबे पर सफलता मिली. बिंदिया फिल्म की हीरोइन बनीं और वो फिल्म शोले की तरह ही ब्लॉकबस्टर निकली.
फिल्म शान 1980 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में बिंदिया गोस्वामी की किस्मत चमक गई. इसके बाद बिंदिया गोस्वामी ने बॉलीवुड की कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिल्म गोलमाल में उन्होंने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था.
बता दें कि फिल्म 'शान' में बतौर लीड एक्टर सुनील दत्त और शशि कपूर के साथ-साथ राखी गुलजार, बिंदिया गोस्वामी, परवीन बॉबी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने काम किया था. फिल्म में शशि कपूर के अपोजिट में रेनू की भूमिका हेमा मालिनी की हमशक्ल बिंदिया गोस्वामी ने निभाई थी. फिल्म में पहली बार शशि संग बिंदिया की जोड़ी बनी थी.
Comments
Post a Comment