जब ऋषि कपूर पर भारी पड़ गए थे सनी देओल

  Damini Completed 30 Years: साल 1993 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ के किरदारों और कलाकारों लोग आज भी याद करते हैं. फिल्म को राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में मीनाक्षी शेषाद्री थी और ऋषि कपूर ने लीड रोल निभाया था. लेकिन सारी लाइमलाइट सनी देओल ने लूट ली थी. ऋषि कपूर को लीड रोल में होने के बावजूद वाहवाही नहीं बटोर सके, जबकि सनी देओल ने अपने छोटे और दमदार रोल के लिए न सिर्फ ऑडियंस ने प्यार दिया बल्कि इस रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.


फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) का फेमस डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ और ‘तारीख पे तारीख’ आज भी लोगों की जुबां पर हैं. ‘दामिनी’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 30 साल हो गए. फिल्म 30 अप्रैल 1993 को रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋषि कपूर लीड हीरो थे. उनका कहना था कि फिल्म में उनका रोल एक ‘प्रोटेक्टिव पति’ का था, जो उनको काफी चैलेंजिंग लग रहा था. लेकिन फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद उन्हें लग गया था कि सारा क्रेडिट सनी देओल के खाते में जाने वाला है.

सनी देओल ने ‘दामिनी’ में वकील का किरदार निभाया था. वह फिल्म में एक्सटेंडेंट गेस्ट अपीयरेंस में थे. ऋषि (Rishi Kapoor) ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने किताब में लिखा था कि दामिनी में उनके अलावा 2 अलग हीरो होने थे, एक शराबी और दूसरा वकी. लेकिन बाद में दोनों को मिलाकर एक कर दिया गया और सनी देओल ने इस किरदार को निभाया.

सनी देओल का किरदार था पावरफुल

ऋषि कपूर ने माना कि उस समय सनी देओल उनसे ज्यादा भरोसेमंद कलाकार थे. ऋषि ने कहा, “हालांकि मुझे फिल्म का हीरो बनना था और सनी की इसमें गेस्ट भूमिका थे, लेकिन आखिरी में उन्हें वाहवाही और तालियां मिलीं. इसस पता चलता है कि उनका किरदार बहुत ही पावरफुल था.”


ऋषि कपूर को अपना किरदार निभाना लगा कठिन

ऋषि कपूर ने आगे लिखा कि ऑडियंस आसानी से सनी देओल और उनके किरदार को पहचान सकती थी. उन्होंने लिखा, “एक किरदार को निभाना और फिर भी अलग दिखना एक कठिन काम है. शायद, सनी मुझसे बेहतर थे, शायद उनकी भूमिका ने दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस किया. लेकिन मेरे किरदार को निभाना उनसे ज्यादा कठिन था. क्योंकि वह फिल्म में एक पत्नी, भाई और मां बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे. जबकि सनी एक ही किरदार में थे.”

Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल