किशोर कुमार की तीसरी पत्नी से मिथुन चक्रवर्ती ने क्यों की थी शादी, सिंगर से मोल लिया विवाद
बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली की खूबसूरत आंखें और दिलकश मुस्कुराहट उनकी पहचान थी। योगिता ने 1971 में ‘परवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अजनबी, अपराधी, कुंवारा बाप, महबूबा और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया। इतनी अच्छी पिक्चर्स करने के बाद भी योगिता अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चा में रहीं।
योगिता बाली शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी थीं। बॉलीवुड में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। इसके बावजूद उन्हें ज्यादातर उन फिल्मों में देखा गया, जिन्हें प्रथम श्रेणी की अभिनेत्रियां रिजेक्ट कर देती थीं। करियर के शुरुआती दौर में फिल्म निर्देशकों ने योगिता को बोल्ड सिम्बल के रूप में प्रस्तुत किया था।
एक समय योगिता बाली को फिल्म 'जमुना के तीर' में किशोर कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म तो आधी-अधूरी रह गई लेकिन किशोर के रसिया स्वभाव पर फिदा योगिता ने चट मंगनी पट ब्याह रचा लिया। मगर नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। 1976 में हुई यह शादी 1978 में टूट गई। कहा जाता है कि इसकी वजह योगिता की मां का रोजाना की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल देना था। यह दखल किशोर कुमार जैसे अक्खड़ और हरफनमौला कलाकार को जरा भी रास नहीं आया और दोनों ने अलग होने का मन बना लिया।
इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में उभर रहे थे। मिथुन के साथ योगिता की फिल्म 'ख्वाब' की शूटिंग चल रही थी। मिथुन अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को तलाक दे चुके थे। उन्हें भी पत्नी की जरूरत महसूस हो रही थी। बस फिर क्या था, दोनों के दिल मिले और शादी करने का मन बना लिया। इसके कारण किशोर कुमार मिथुन से खासा नाराज हो गए थे और उनकी फिल्मों में गाना नहीं गाया।
महाअक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती ने इनके बेटे हैं। उन्होंने फिल्मों में दस्तक दी। लेकिन 'हॉन्टेड' फिल्म के अलावा वे किसी फिल्म में पिता की तरह खास कमाल नहीं दिखा पाए। कहते हैं कि मिथुन और योगिता में भी आपस में नहीं बनती, लेकिन बच्चों की खातिर वे एक ही छत के नीचे रहते हैं।
योगिता ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो कभी ए ग्रेड की अभिनेत्री नहीं बन सकीं। उन्होंने परवाना, मेमसाब, समझौता, झील के उस पार, धमकी, अजनबी और नागिन जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और देव आनंद जैसे अपने समय के लगभग सभी सुपरस्टार के साथ काम किया। और सभी उनकी खूबसूरती के कायल भी थे।
Comments
Post a Comment