Adipurush: कम नहीं हो रहीं 'आदिपुरुष' की मुसीबत, अब फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज


 प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है, तब से जबर्दस्त चर्चा में है। चर्चा की वजह है फिल्म से जुड़े विवाद। अव्वल तो दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं। दूसरा, फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई जा रही है और एक तबका लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है। इस बीच मेकर्स की मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है, तब से जबर्दस्त चर्चा में है। चर्चा की वजह है फिल्म से जुड़े विवाद। अव्वल तो दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं। दूसरा, फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई जा रही है और एक तबका लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है। इस बीच मेकर्स की मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में 'आदिपुरुष' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने फिल्म 'आदिपुरुष' को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म 'आदिपुरुष' को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए पत्र लिख निवेदन किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने फिल्म 'आदिपुरुष' को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए पत्र लिखा है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिल्म 'आदिपुरुष' को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए पत्र लिख निवेदन किया है। आपको बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में प्रभास श्रीराम के किरदार में नजर आए हैं। वहीं कृति सेनन माता जानकी के रूप में नजर आई हैं। फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग ली। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 221 करोड़ रूपये हो गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।