डॉन के वक्त ही अमिताभ लावारिस फिल्म की शूटिंग मेें भी व्यस्त थे।

 अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन को आज 41 साल पूरे हो चुके हैं। 12 मई 1978 को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में दिखे थे। उनके करियर की ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। आज भी फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर सुनने को मिल जाते हैं। आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

अमिताभ उस वक्त तक एंग्री यंग मैन का तमगा पा चुके थे। इस फिल्म ने उनकी इस इमेज पर मुहर लगाई। फिल्म को चंद्रा बरोत ने डायरेक्ट किया जबकि इसे नरीमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया था। डॉन की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। वहीं कल्याणजी-आनंदजी ने फिल्म का संगीत दिया था जबकि इसके गीत अंजान और इंदीवर ने लिखे।


अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अंडरवर्ल्ड बॉस 'डॉन' और उसके हमशक्ल 'विजय' की दोहरी भूमिका निभाई थी। मुंबई पुलिस के डीसीपी डी'सिल्वा विजय से डॉन का रूप लेने को कहते हैं, जिससे वो पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर सकें, साथ ही डॉन के आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में पुलिस की मदद कर सकें।


फिल्म के डायलॉग, एक्शन सीन और गाने की वजह से यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। भले ही इस फिल्म ने उस वक्त कई रिकॉर्ड तोड़े हों लेकिन जब इसकी कहानी उस वक्त के कई सुपरस्टार्स को सुनाई गई तो उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बरोत ने बताया कि डॉन की कहानी धर्मेंद्र, जीतेंद्र और देव आनंद को सुनाया गया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।


फिल्म का एक गाना खईके पान बनारस वाला काफी मशहूर हुआ था। इस गाने के लिए अमिताभ बच्चन को 30-40 पान खाने पड़े थे। गाने में अमिताभ कई जगह लंगड़ाते हुए नजर आए हैं दरअसल उन्हें सच में चोट लगी थी। डॉन के वक्त ही अमिताभ लावारिस फिल्म की शूटिंग मेें भी व्यस्त थे।


डॉन के वक्त अमिताभ की दीवानगी का आलम ऐसा था कि कई सिनेमाघरों में शो हाउसफुल रहे। फिल्म की टिकट की बिक्री ब्लैक में हुआ करती थी। अमिताभ के एक फैन ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर किया जिसमें बताया गया है कि 'मुंबई स्थित न्यू एक्सीलियर सिनेमा में डॉन की एडवांस बुकिंग चल रही है और सिनेमाघर के बाहर लंबी लाइन है।' बता दें कि उस वक्त लोग घंटे-घंटे भर लाइन में लगकर टिकट लिया करते थे। 3.....….................................................................................. 4....…................................................................................... 5....…................................................................................... 6..….................................................................................... .7.….................................................................................... ............................................................................................

Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल