राजेश खन्ना की मौत ने पहुंचाया दुख
60 और 70 के दशक के सुपरस्टार माने जाने वाला राजेश खन्ना को लोग परदे पर देखने के लिए बेताब रहते थे। राजेश खन्ना चाहे जिस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आएं, दर्शक उन्हें देखकर बेहद खुश होते थे। यूं तो राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन मुमताज के साथ उनकी जोड़ी कुछ ज्यादा ही पसंद की जाती थी। किसी फिल्म में इन दोनों का साथ होना सफलता की गारंटी थी।
मुमताज और राजेश खन्ना ने एक साथ सच्चा-झूठा, दो रास्ते, आपकी कसम, अपना देश, प्रेम कहानी, बंधन और रोटी जैसी कई फिल्मों में साथ काम किा। साथ काम करते हुए उन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। यहां तक की उन दिनों राजेश और मुमताज के अफेयर की खबरों ने भी काफी जोर पकड़़ लिया था। लेकिन बाद में मुमताज ने अपनी शादी के फैसले से सभी को चौंका दिया। यहां तक कि मुमताज की शादी की खबर पर काका यानी राजेश खन्ना का रिएक्शन भी काफी अलग था। तो चलिए जानते हैं क्या था वह रिएक्शन-
बेहद दुखी हुए थे राजेश खन्ना
मुमताज ने युगांडा के व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी करने का फैसला किया, तो यकीनन उनके इस फैसले ने राजेश खन्ना को बेहद दुखी किया। हालांकि, उस समय ऐसी खबरें भी आई थीं कि राजेश खन्ना फूट-फूट कर रोए थे। उस समय मुमताज और राजेश खन्ना दोनों ने ही इन खबरों पर ध्यान नहीं दिया था। लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में खुद मुमताज ने इस बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने शादी की और भारत छोड़ने का फैसला किया तो काका ने कहा था कि उन्होंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है। लेकिन वह इस बात से खुश थे कि उन दोनों ने काफी अच्छी फिल्मों में काम किया और इतनी अच्छी जोड़ी बनाई।
जहां मुमताज की शादी की खबर ने राजेश खन्ना को निराश किया था, क्योंकि वह सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि भारत से भी दूर जा रही थीं। वहीं, राजेश खन्ना की शादी की खबर ने मुमताज को काफी चौंकाया था। बता दें कि राजेश खन्ना की शादी 1973 में हुई थी, जबकि मुमताज मई 1974 में विवाह के बंधन में बंधी थीं। मुमताज ने खुद बताया था कि जब उन्हें राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की खबर के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई थीं। दरअसल, उन्होंने हमेशा सोचा था कि राजेश अंजू महेंद्रू के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे, क्योंकि वे दस साल तक एक रिश्ते में थे। यहां तक कि वे कुछ वक्त के लिए अंजू महेंद्रू के साथ लिव इन रिलेशन में भी रहे थे।
राजेश खन्ना की मौत ने पहुंचाया दुख
मुमताज ने शादी के बाद भले ही फिल्म जगत और भारत को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उन्होंने अपने काम व को-स्टार को कभी भी नहीं भूला। यहां तक कि जब उन्हें काका की मौत के बारे में पता चला तो उन्हें गहरा दुख हुआ। मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अभी भी काका की याद आती है। जब भी वह उन्हें टीवी पर देखती हैं तो उन्हें हैरानी होती है कि काका इतनी जल्दी क्यों चले गए।
यकीनन काका अब हमारे बीच में भी है और मुमताज भी फिल्मों से दूर हैं। लेकिन फैन्स आज भी इनकी फिल्मों को देखकर बेहद खुश होते हैं। 3.....….................................................................................. 4....…................................................................................... 5....…................................................................................... 6..….................................................................................... .7.….................................................................................... ............................................................................................
Comments
Post a Comment