कैसे आया ‘ब्लॉकबस्टर’ शब्द
हिंदी फिल्म (Indian Cinema) इंडस्ट्री को दुनिया भर में बॉलीवुड (Bollywood) के नाम से जाना जाता है। दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। सेंसर बोर्ड (Censor Board) के मुताबिक भारत में हर साल करीब 20 से भी ज्यादा भाषाओं में 1500 से 2000 फिल्में बनाई जाती हैं। हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड, साउथ की फिल्मों को टॉलीवुड, कॉलीवुड और अमेरिकी फिल्मों को हॉलीवुड (Hollywood) कहा जाता है लेकिन क्या आपने सोचा हैं इन्हें ये नाम क्यों दिया गया?
ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि फिल्मों की तरह ही बॉलीवुड का नाम हॉलीवुड से कॉपी किया गया है लेकिन इसमें सच्चाई कुछ भी नहीं है। कहा जाता है सिनेब्लिट्ज मैगजीन की कॉलमिस्ट बेविंडा कोलैको ने 1976 में सबसे पहले बॉम्बे के लिए 'बॉलीवुड' शब्द का इस्तेमाल किया। लेकिन इस शब्द को इस्तेमाल करने की जरूरत कैसे पड़ी आइए बताते हैं।
टॉलीगंज से टॉलीवुड फिर बॉलीवुड
बंगाल की राजधानी कोलकाता में 'टॉलीगंज' नाम की एक जगह है जो पहले बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (Bengali Film Industry) का क्रेंद्र हुआ करती थी और इसी वजह से इसका नाम 'टॉलीवुड' पड़ गया। इसी से प्रेरणा लेते हुए हिंदी फिल्मों के सेंटर बॉम्बे के लिए बॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा। हालांकि भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को बॉलीवुड कहा जरूर जाता है लेकिन यह नाम आधिकारिक नहीं है। यह तो सिर्फ ज्यादा बोले जाने के बाद प्रचलित हुआ। टॉलीवुड (उस वक्त बंगाली सिनेमा) शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल 1932 में किया गया था। विल्फोर्ड ई डेमिंग नाम के एक साउंड इंजीनियर से सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल किया। अमेरिकन सिनेमेटोग्राफर पत्रिका में सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल किया गया।
भारतीय सिनेमा के लिए नहीं 'बॉलीवुड'
'बॉलीवुड' शब्द पूरे भारतीय सिनेमा के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द नहीं है। हालांकि कुछ लोग इसे पूरे भारतीय सिनेमा के लिए उपयोग करते हैं जो कि गलत है। भारतीय फिल्म उद्योग में करीब 20 से भी ज्यादा भाषाओं में फिल्में बनाई जाती हैं। ऐसे में हिंदी फिल्मों के लिए ही बॉलीवुड का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस शब्द को कुछ खास पंसद नहीं करते हैं। उनके लिए बॉलीवुड (Bollywood) जैसा कोई शब्द मायने नहीं रखता है। वह इसे हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) कहलवाना ही पसंद करते हैं।
हॉलीवुड (Hollywood) नाम इस्तेमाल होने के पीछे भी इसी तरह की एक धारणा है। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक शहर है जिसका नाम हॉलीवुड है। यह अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा केंद्र है और इसलिए वहां के सिनेमा के लिए हॉलीवुड शब्द का प्रचलन है।
क्या आप जानते हैं एक साल में करीब 1500 फिल्में बनाने वाली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सालाना आय करीब 2.1 अरब डॉलर (13,800 करोड़ रुपये) है। टॉलीवुड (Tollywood) भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। इतनी फिल्में बनाने के बाद भी हम बाकी दुनिया से कारोबार के मामले में पीछे हैं।
सिनेमा का इतिहास (History of Indian Cinema)
भारतीय सिनेमा की शुरुआत 1913 से मानी जाती है। भारत की पहली मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) थी। इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के (Dada Saheb Phalke) थे। उन्होंने 1913 और 1918 के बीच 23 फिल्मों का निर्माण किया। दादासाहेब फाल्के (Dada Saheb Phalke) की ही जिद थी कि भारत में फिल्म उद्योग की नींव पड़ी। आज भी जब सिनेमा की बात होती है, तो इस फिल्म का जिक्र जरूरत होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद एक शानदार फिल्म बनकर सबके सामने आई थी। 1950 और 1960 में, भारतीय सिनेमा के इतिहास को स्वर्ण युग (Golden Age Of Indian Cinema) माना जाता है क्योंकि इस दौरान गुरु दत्त, राज कपूर, दिलीप कुमार, मीना कुमारी, मधुबाला, नरगिस जैसे महान कलाकारों ने सिनेमा को नया रूप दिया था।
कैसे आया ‘ब्लॉकबस्टर’ शब्द
फिल्मों की लोकप्रियता के बारे में बताते हुए अक्सर आपने ‘ब्लॉकबस्टर’ (Blockbuster) शब्द का प्रयोग देखा होगा लेकिन क्या आपको मालूम है ये शब्द आया कहां से?
ब्लॉकबस्टर दो शब्दों 'ब्लॉक' और 'बस्ट' से मिलकर बना है। पहली बार इसका प्रयोग बड़े धमाके के तौर पर किया गया था जिसकी चपेट में बहुत से लोग आए हों। लेकिन अब लोकप्रिय और सफल फिल्मों के लिए ब्लाकबस्टर शब्द का उपयोग किया जाता है। हिंदी सिनेमा की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में (Blockbuster Movies) हैं जैसे नरगिस दत्त की मदर इंडिया, आमिर खान की लगान, शाहरुख और काजोल की दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे। 3.....….................................................................................. 4....…................................................................................... 5....…................................................................................... 6..….................................................................................... .7.….................................................................................... ............................................................................................
Comments
Post a Comment