गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार शक्ति कपूर ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी.

   बॉलीवुड एक्टर गोविंदा हाल ही में शक्ति कपूर के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे. इस दौरान एक्टर ने शक्ति कपूर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए. साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार जब वह उनसे मिलने उनके घर गए तो शक्ति बिना कपड़े के नशे में धुत उनके सामने आ गए. गोविंदा ने ये भी कहा कि तभी से उनका बुरा वक्त भी शुरू हो गया.


इंडस्ट्री में ‘हीरो नंबर वन’ के नाम से पहचाने जाने वाले गोविंदा को आज भले ही फिल्में ना मिल रही हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स एक साथ आते थे. उनके पास फिल्मों की झड़ी लगी होती थी. आज भी उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया है. 90 के दशक में गोविंदा का स्टारडम ऐसा था कि एक ही समय पर उनके पास करीब 35 फिल्में थीं. गोविंदा को कई बार द कपिल शर्मा शो  में देखा गया है. एक बार फिर वह इस शो में पहुंचे, जहां उन्होंने शक्ति कपूर से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए. गोविंदा, शक्ति कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, ऐसे में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों के पास एक-दूसरे से जुड़े कई मजेदार किस्से भी हैं.


The Kapil Sharma show में पहुंचे गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़े इन्हीं कुछ किस्सों में से कुछ किस्से शेयर किए और बताया कि कैसे शक्ति कपूर रेप सीन शूट करते-करते फोन लेकर निकल लिए. गोविंदा ने बताया कि, शक्ति कपूर एक फिल्म में रेप सीन शूट कर रहे थे. तभी स्पॉट बॉय उनका फोन लेकर उनके पास चला आया. वे भी भूल गए कि वे रेप सीन शूट कर रहे हैं और फोन लेकर बात करने लगे. ऐसे में डायरेक्टर्स सहित क्रू मेंबर भी उनका मुंह ताकते रह गए.


गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार शक्ति कपूर ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. गोविंदा को उनके साथ कहीं जाना था. ऐसे में वह उनके कमरे के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि शक्ति जबरदस्त स्टाइलिश कपड़े पहनकर बाहर आने वाले हैं, लेकिन जैसे ही शक्ति ने कमरे का दरवाजा खोला हीरो नंबर वन दंग रह गए. शक्ति ने जब दरवाजा खोला, गोविंदा की सोच के ठीक उल्टा हुआ.


गोविंदा बताते हैं कि, जब वह शक्ति कपूर के रूम के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे वह शराब के नशे में थे. वह कमरे से जब बाहर निकले, उन्होंने कुछ नहीं पहना था. गोविंदा आगे कहते हैं कि ‘शक्ति कपूर को बिना कपड़ों के देखने के बाद से ही उनका बुरा वक्त शुरू हो गया था.’ बता दें, गोविंदा और शक्ति कपूर से जुड़े कई किस्से इंडस्ट्री में मशहूर हैं. शक्ति कपूर ने बताया था कि जब वह फिल्मों में साइड रोल कर रहे थे, गोविंदा ही वह स्टार थे, जिन्होंने उनकी काबिलियत को भांपा और उन्हें इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में मदद की.


Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल