दो वक्त की रोटी के लिए फिल्मों के पोस्टर पेंट किया करते थे नाना पाटेकर:–

  हिंदी सिनेमा में नाना पाटेकर एक ऐसे नाम है, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 1 जनवरी 1951 को जन्मे विश्वनाथ पाटेकर को बड़े पर्दे पर नाना पाटेकर के नाम से ही जाना गया। उनके डायलॉग और किरदार लोगों के बीच काफी मशहूर हुए। आज अभिनेता के 72वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।


13 साल की उम्र से शुरू किया काम

नाना पाटेकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किए थे। गरीबी में अपना बचपन बिताने वाले नाना पाटेकर ने 13 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह स्कूल में पढ़ाई करने के बाद आठ किलोमीटर की चढ़ाई करके चूना-भट्टी में काम करने के लिए जाते थे। वहां वह फिल्मों के पोस्टर को पेंट किया करते थे, ताकि उन्हें खाने के लिए दो वक्त की रोटी मिल सके।


पत्नी से रहते हैं अलग

नाना पाटेकर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने जिस भी फिल्म को किया उस पर अपनी मुहर लगा दी। उनके बोलने के अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्मों में उनके मोनोलॉग को भी काफी पसंद किया गया। वहीं, नाना ने अपने शानदार अभिनय के बल पर चार फिल्मफेयर और तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीते हैं। उन्होंने 'गिद्द', 'अंकुश', 'प्रहार', 'प्रतिघात' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वहीं, नाना ने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति से शादी की है। दोनों का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन वह साथ नहीं रहते हैं।  


संजय दत्त के साथ कभी नहीं करते काम

नाना पाटेकर को लेकर एक और बात है कि वह संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करते। लेकिन इसके पीछे एक बहुत ही बड़ी वजह छुपी है। दरअसल, 12 मार्च 1993 को मुंबई में ब्लास्ट हुआ था। इस सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त को दोषी पाया गया था। वहीं, इसी ब्लास्ट में नाना पाटेकर ने अपने भाई को खो दिया था। ऐसे में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा था कि वह संजय को कभी माफ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा था कि 1993 बम ब्लास्ट में संजय दत्त ने भले ही सजा काट ली हो लेकिन वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।