RD Burman और किशोरी दा के कुछ दिलचस्ब किस्से जो आपको जरूर सुनने चाहिए

 



आरडी बर्मन को लेकर हाल ही में एक बहुत ही बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं. यह खुलासा आरडी बर्मन द्वारा फिल्म 'सागर' में दिन गए संगीत से जुड़ा हुआ है.

किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आवाज और आरडी बर्मन (RD Burman) का संगीत जब कानों में पड़ता है तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. फिर वह चाहे बूढा हो या जवान. आज भी किशोर कुमार और आरडी बर्मन के गीतों को लोग बहुत ही चाव से सुनते हैं.


आरडी बर्मन को लेकर हाल ही में एक बहुत ही बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं. यह खुलासा आरडी बर्मन द्वारा फिल्म ‘सागर’ में दिन गए संगीत से जुड़ा हुआ है. इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के सेट पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) पहुंचे थे. यहां उन्होंने फिल्म ‘सागर’ के गाने ‘चेहरा है या चांद खिला’ (Chehra Hai Ya Chand Khila) से जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होने बताया कि इस कंपोजिशन को ‘सागर’ फिल्म रिलीज होने से 24 साल पहले सुना जा सकता था.


24 साल बाद इस्तेमाल हुई कंपोजिशन


अमित कुमार ने कहा- आपने वो जो गाना सुना है- चेहरा है या चांद खिला है. यह आरडी बर्मन का फर्स्ट कंपोजिशन सॉन्ग था. जब 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘छोटे नवाब’ बन रही थी, तब उन्होंने यह गाना महमूद साहब को सुनाया था. उस समय यह नहीं हुआ था कि यह कंपोजिशन रिजेक्ट हो गई थी. हुआ यह था कि बोला गया कि इसे बाद में इस्तेमाल करेंगे.

कई सालों बाद फिर यह कंपोजिशन फिल्म ‘सागर’ में इस्तेमाल हुई.


हालांकि, यह कहा जाता है कि गाना ‘ऐ मेरी टोपी पलट के आ’ आरडी बर्मन की पहली कंपोजिशन थी, जो कि उनके पिता एसडी बर्मन ने अपनी 1956 में रिलीज हुई फिल्म ‘फंटूश’ में इस्तेमाल की थी. पर अमित कुमार के इस खुलासे के बाद यह इतिहास बदलता हुआ नजर आता है.


आपको बता दें कि फिल्म ‘सागर’ 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और कमल हासन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ‘सागर’ का गाना ‘चेहरा है या चांद खिला’ ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया पर फिल्माया गया था. इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और इसका म्यूजिक आरडी बर्मन और इसे गाया किशोर कुमार ने था.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।