गोविंदा को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने फिल्म ‘रण भोला रण’ की शूटिंग के दौरान निर्देशक नीरज वोरा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
मनोरंजन जगत की इस चकाचौंध भरी दुनिया के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। इंडस्ट्री में आए दिन प्यार, इकरार और तकरार के किस्से सुनने को मिल जाते हैं। यहां किसी की नई प्रेम कहानी की शुरुआत होती है, तो किसी के लड़ाई-झगड़े वर्षों तक सुर्खियों में छा जाते हैं। और ऐसे ही इंडस्ट्री के विवादों से आपको रूबरू करने के लिए हम एक बार फिर हाजिर हो गए हैं। तो चलिए ‘विवाद बॉलीवुड के’ में आज पेश है ‘हीरो नंबर 1’ यानी गोविंदा और निर्देशक नीरज वोरा से जुड़ा यह विवाद।
‘रण भोला रण’ के दौरान हुई घटना
गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं, जो जब भी स्क्रीन पर नजर आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अभिनेता से जुड़े हंसी मजाक वाले किस्से आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको उस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जब शूटिंग के दौरान गोविंदा ने अपना आपा खो दिया था। गोविंदा को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने फिल्म ‘रण भोला रण’ की शूटिंग के दौरान निर्देशक नीरज वोरा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
सीन के दौरान भड़क गए थे गोविंदा
हम बात कर रहे हैं ‘रण भोला रण’ की शूटिंग के दौरान की जब एक सीन के लिए गोविंदा को अपने कोस्टार आर्यन वैद के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा करना था। आर्यन वैद फिल्म में विलेन बने थे और ऐसे में उन्हें गोविंदा की पिटाई करनी थी। सीन के दौरान आर्यन ने गोविंदा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में अभिनेता ने आव देखा ना ताव और निर्देशक नीरज वोरा को सबके सामने जोरदार तमाचा मार दिया। उस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि गोविंदा का कहना था कि फिल्म में इस सीन को उनकी बेइज्जती करने के लिए जानबूझकर रखा गया था, जिस वजह से ही वह आगबबूला हो गए थे।
दोनों ने किया था इस घटना का खंडन
इस मामले ने उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन जब गोविंदा से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार किया। वहीं, नीरज वोरा ने भी मामले को तूल न देते हुए इन खबरों का खंडन किया। उनका कहना था, मैं खुद भी एक अभिनेता हैं और ऐसे में मैं सीन को शूट होने से पहले करके देखते थे। मुझे लगता है कि ये हाई वोल्टेज ड्रामा था और ऐसे में सेट पर मौजूद लोगों को लगा होगा कि सच में थप्पड़ मारा गया है। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ था। वहीं, बात दें कि अब निर्देशक नीरज बोरा इस दुनिया में नहीं हैं। उनका दिसंबर 2017 में निधन हो गया था।
Comments
Post a Comment