धर्मेंद्र ने जब हेमा से दूसरी शादी की तो उनके परिवार में भूचाल आ गया. पहली पत्नी और बच्चों को इस बात का गहरा झटका लगा और उन्हें इस बात को कबूल करने में काफी
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को फिल्म इंडस्ट्री के आइकोनिक कपल्स में से एक माना जाता है. दोनों की प्रेम कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आये लेकिन इन्होंने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में शादी की थी. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनीं क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी शादी घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हो चुकी थी. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र चार बच्चों के पिता भी थे.
धर्मेंद्र ने जब हेमा से दूसरी शादी की तो उनके परिवार में भूचाल आ गया. पहली पत्नी और बच्चों को इस बात का गहरा झटका लगा और उन्हें इस बात को कबूल करने में काफी समय लग गया. वैसे, शादी के बाद हेमा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मुलाकात नहीं की. शादी के 42 साल बीतने के बावजूद हेमा कभी प्रकाश कौर के सामने नहीं आयीं. इसकी वजह उन्होंने खुद अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताई थी..............
हेमा ने कहा था कि वो किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने प्रकाश कौर से ना मिलना ही ठीक समझा. आपको बता दें कि इस किताब में हेमा ने धर्मेंद्र की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था, धरम जी ने मेरे और मेरी बच्चियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उसके लिए बेहद खुश हूं. उन्होंने हर फर्ज खासकर पिता का फर्ज बखूबी निभाया है.
वैसे, प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में हेमा-धर्मेंद्र की शादी के बारे में कहा था कि कोई और एक्टर होता तो वो भी उनकी जगह हेमा को तवज्जो देता क्योंकि वो हैं ही इतनी ज्यादा खूबसूरत. इसलिए केवल उनकी पति को वुमनाइजर बताना गलत है. इंडस्ट्री के बाकी मेल एक्टर्स भी शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर करते हैं. प्रकाश ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र भले ही अच्छे पति साबित ना हुए हों लेकिन वो एक अच्छे पिता जरूर हैं .
Comments
Post a Comment