धर्मेंद्र जब हेमा मालिनी के प्यार में सारी हदें पार कर गए थे धर्मेंद्र, धर्म बदलकर की थी एक्ट्रेस से शादी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं जिनकी मोहब्बत के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. पुराने दौर की लव स्टोरी की बात करें तो उसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर हैं. अक्सर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपने प्यार और शादी से जुड़े किस्सों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा इन दोनों का बेइंतहां प्यार भी है, जब हेमा के लिए धर्मेंद्र ने सारी हदें पार कर दी थीं.
![]() |
| फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे |
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल (Dharmendra) को इंडस्ट्री में केवल धर्मेंद्र नाम से जाना जाता है. वह अपने दौर के ही-मैन कहे जाते थे. वहीं हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल के नाम से जानी जाती थीं. दोनों का प्यार इतना गहरा रहा कि एक दूसरे के दोनों कुलिए छ भी कर गुजरने को तैयार थे. हांलाकि, उस वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे. उनकी शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी और सनी व बॉबी देओल उनके बेटे हैं. ऐसे में जाहिर है एक शादी में रहते हुए धर्मेंद्र दोबारा शादी नहीं कर सकते थे और अपनी पत्नी को तलाक भी नहीं देना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को वैध बताने और हेमा (Hema Malini) से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलावर खान रख लिया. वहीं हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रखा और दोनों ने 1980 में निकाह कर लिया.
![]() |
| फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे |
पहली बार यहां मिले दोनों:–
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात (Dharmendra Hema First Meeting) साल 1970 में हुई थी जब दोनों फिल्म तुम हसीन मैं जवान की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में दोनों का लीड रोल था और उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आनी शुरू हो गई थी. बाद में दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस होने लगे थे. बताते चलें कि, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने सबके सामने उनसे पूछ दिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं? इसका जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीमगर्ल' में किया गया है.
जब एक और अदाकारा के साथ जुड़ा धर्मेंद्र का नाम:–
बात आज 80-90 के दशक की एक्ट्रेस रहीं अनीता राज (Anita Raj) की जिन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के चलते पहचाना जाता है. अनीता, चर्चित एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं. अनीता के पिता जगदीश राज का नाम गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. असल में जगदीश राज (Jagdish Raj) सर्वाधिक बार फिल्मों में इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता की देखा-देखी अनीता ने भी फिल्मों में आने का मन बना लिया था. अनीता यश चोपड़ा की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली थीं लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई थी.
![]() |
| फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे |
ख़बरों की मानें तो इसके बाद अनीता राज ने ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की एक फिल्म ‘अच्छा बुरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आपको बता दें कि अनीता राज ने अपने करियर में सबसे ज्यादा धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों में ‘नौकर बीवी का’, ‘ज़लज़ला’, 'करिश्मा कुदरत का' आदि फ़िल्में शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साथ में फिल्म करने के दौरान पहले से ही दो बार शादीशुदा धर्मेंद्र और अनीता के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई थीं. हालांकि, हेमा को जब इस बात का पता चला तब कहते हैं धरम पाजी ने एक्ट्रेस से दूरी बनाना ही बेहतर समझा था और फिर कभी उनके साथ काम नहीं किया.
![]() |
| फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे |
बहरहाल, फिल्मों के साथ ही अनीता कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं जिनमें छोटी सरदारनी, एक थी रानी आदि शामिल हैं. बताते चलें कि अनीता की शादी 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से हुई थी. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम शिवम है.
%20(7).jpeg)
Comments
Post a Comment