ज़मीर (1975) हिन्दी फिल्म का एक बहुत ही खूबसूरत गाने जो कि किशोर कुमार के आवाज में गाई गई हैं नीचे आप गाना dowmload भी कर सकते हो.

 



ज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पल

ज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पलइसे खोना नहीं खो के रोना नहींइसे खोना नहीं खो के रोना नहींज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पलज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पल
तेरे गिरने में भी तेरी हार नहींकी तू आदमी है अवतार नहींतेरे गिरने में भी तेरी हार नहींकी तू आदमी है अवतार नहींजो हो देश वो भेष बना प्यारेचल जैसे काम चला प्यारेप्यारे तू गम न करज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पलज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पल
जहाँ सच न चले वहां झूठ सहीजहाँ हक़ न मिले वहां लूट सहीजहाँ सच न चले वहां झूठ सहीजहाँ हक़ न मिले वहां लूट सहीयहाँ चोर है सब कोई साथ नहींसुख ढूँढ ले सुख अपराध नहींप्यार तू गम न करज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पलइसे खोना नहीं खो के रोना नहींइसे खोना नहीं खो के रोना नहींज़िन्दगी हसने गाने के लिए है पल दो पलज़िन्दगी
Dono ek sath Socialbar2

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।