आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
कल रात इसी जगह पे मुझको
किस कदर ये हसीं ख्याल मिला है
राह में एक रेशमी रूमाल मिला है
किस कदर ये हसीं ख्याल मिला है
राह में एक रेशमी रूमाल मिला है
जो गिराया था किसी ने जान कर
जिसका हो ले जाए वो पहचान कर
वरना मैं रख लूंगा उसको अपना जान कर
किसी हुस्न वाले की निशानी मान कर
निशानी मान कर
हँसते गाते लोगों की बातों ही बातों में
कभी कभी इक मज़ाक से
कितने जवान किस्से बन जाते हैं
उन किस्सों में चन्द भूल जाते हैं
चन्द याद रह जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
तक़दीर मुझपे मेहरबान है
जिस शोख की ये दास्तान है
उसने भी शायद ये पैगाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
उसने भी शायद ये पैगाम सुना हो
मेरे गीतों में अपना नाम सुना हो
दूर बैठी ये राज़ वो जान ले
मेरी आवाज़ को पहचान ले
काश फिर कल रात जैसी बरसात हो
और मेरी उसकी कहीं मुलाक़ात हो, मुलाक़ात हो
लम्बी लम्बी रातों में नींद नहीं जब आती
कभी कभी इस फ़िराक़ से
कितने हसीन ख्वाब बन जाते हैं
उनमें से कुछ ख्वाब भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफ़ाक़ से
कितने अनजान लोग मिल जाते हैं
उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं
Download full MP3 song 👇
Comments
Post a Comment