कादर खान ने गोविंदा के बारे में एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए कहा था- एक बार गोविन्दा
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। वह 81 वर्ष के थे। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली। कादर खान का निधन शाम 6 बजे हुआ। कादर खान ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। अफगानी मूल के कादर खान ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए। हालांकि उन्हें कॉमिडी रोल्स में सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
कादर खान ने समय के पाबंद अमिताभ बच्चन के साथ तो काम किया ही साथ ही देर से आने के लिए मशहूर गोविन्दा के साथ भी उन्होंने कई फिल्में की हैं। एक दौर था कि कॉमिडी फिल्मों में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हिट मानी जाती थी। इन दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, आंखें जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
कादर खान ने गोविंदा के बारे में एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए कहा था- एक बार गोविन्दा ने अपनी कलाई पर बंधी घड़ी मुझे दिखाते हुए कहा कि कादर साहब देखिए ये घड़ी 40 लाख की है। मैंने गोविन्दा से बस ये ही कहा कि अगर तुम समय का सही उपयोग न कर पाओ तो इस 40 लाख की घड़ी का क्या फ़ायदा।
बॉलीवुड में एक समय दोनों मनोरंजक कॉमेडी फिल्मों का पर्याय बन गए थे। आज भी कादर खान, गोविंदा की फिल्में दुनिया की सबसे दमदार फिल्मों में शुमार की जाती हैं।कादर खान बॉलीवुड के गिने चुने हरफनमौला कलाकारों में शामिल थे
Govinda Superhit Comedy Scene: गोविंदा (Govinda) और कादर खान (Kader Khan) कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड में खास माना जाता था क्योंकि जब जब ये किसी भी फिल्म में साथ नजर आए तो फिल्म को काफी पसंद किया गया. वहीं एक बार तो ऐसा हुआ कि गोविंदा (Govinda) को देखते ही कादर खान बेहोश हो गए. अब आप सोच रहे होंगे कि भला गोविंदा के चेहरे में ऐसा क्या है कि उन्हें देख कादर खान बेहोश हो गए. दरअसल हम बात कर रहे हैं दोनों की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म (Superhit Comedy Film) दूल्हे राजा (Dulhe Raja) की जिसके कॉमेडी सीन (Comedy Scene) में गोविंदा को देखते ही कादर खान को लगता है बड़ा झटका और वो हो जाते हैं बेहोश.
दूल्हे राजा गोविंदा (Govinda) की बेहतरीन फिल्मों में एक है. जो दर्शकों को खूब हंसाती है. फिल्म सालों पहले रिलीज हुई थी लेकिन आज भी इसके सीन्स यूट्यूब (Youtube) पर खूब देखे जाते हैं. फिल्म में यूं तो कई सीन हैं जिन्हें देख फैंस को मजा आ जाता है लेकिन एक खास सीन हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे देख आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इस फिल्म में गोविंदा (Govinda) के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) थीं जिन्होंने करोड़पति कादर खान की बेटी का रोल निभाया था. वहीं गोविंदा बने थे एक मामूली ढाबे वाले. लिहाजा जब रवीना गोविंदा से कादर खान को पहली बार मिलवाती हैं और उनसे शादी की इच्छा जताती हैं तो ये देख कादर खान हो जाते हैं और बेहोशी की हालत में क्या कुछ होता है.
गोविंदा, रवीना टंडन, जॉनी लीवर और कादर खान जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म को रिलीज हुए 24 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी गोविंदा की बात हो तो इस फिल्म का नाम जरूर लिया जाता है.
Comments
Post a Comment