48 साल से है शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा पछतावा, उनकी एक गलती से, अमिताभ बच्चन बन गए थे सुपरस्टार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने अपने-अपने करिअर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इन दोनों की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा चुकी हैं. एक तरफ जहां शत्रुघ्न सिन्हा पर्दे से दूर हैं, वहीं अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
![]() |
फ़ोटो पर क्लिक करे और एक जादू देखे |
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कई खुलासे किए है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज से 48 साल पहले 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' और 'दीवार' की स्क्रिप्ट सबसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा के लिए तैयार की गई थी और उन्हें इन 2 बड़ी फिल्में ठुकराने का अब तक मलाल है.
आज तक कोलकाता इवेंट में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि वह कोई ऐसी चीज के बारे में बताए, जिसका वह हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें इसका पछतावा है, इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें मलाल है कि वह फिल्म 'दीवार' में काम नहीं कर पाए, जबकि ये फिल्म उनके लिए ही लिखी गई थी.
उन्होंने आगे बताया कि 'दीवार' की स्क्रिप्ट सबसे पहले उनके पास ही आई थी और लगभग 6 महीने तक ये स्क्रिप्ट उनके पास ही थी, लेकिन कुछ मनमुटाव के चक्कर में उन्होंने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी बताया कि फिल्म 'शोले' भी सबसे पहले उन्हें ही ऑफर की गई थी, लेकिन उस दौरान उनके पास बहुत सारी फिल्में थीं और डेट्स न होने के कारण ये फिल्म बाद में अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया.
बता दें, बाद में 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों की वजह से अमिताभ बच्चन सपरस्टार बन गए और उनकी ये दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. बता दें, शत्रुघ्न और अमिताभ के बीच के रिश्तों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी, वहीं जब बातचीत के दौरान शत्रुघ्न से दो स्टार्स के बीच ईगो क्लैश पर एक सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि क्लैश तो होता रहता है. एक्टर की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग होती थी. उनका अलग-अलग स्टारडम होता था और इसका स्टार्स पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है.
उन्होंने आगे कहा कि जब हम समझदार होते हैं और ये अहसास होता है, तब ईगो जैसी चीजों पर फर्क पड़ना बंद हो जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है, उनका कहना है कि इंडस्ट्री में उनके सभी से अच्छे रिश्ते हैं.
Comments
Post a Comment