Watch and download दीवार 1975 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। यश चोपड़ा निर्मित दीवार हिन्दी सिनेमा की सबसे सफ़लतम फिल्मों में से है जिसने अमिताभ को "एंग्री यंग मैन" के खिताब में स्थापित कर दिया। इस फिल्म ने अमिताभ के करियर को नयी बुलंदियों पर पहुँचा दिया। कहा जाता है की फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित है और अमिताभ बच्चन ने यही किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी है दो भाईयों की कहानी है जो बचपन में अपने और अपने परिवार पर अत्याचारों को झेलकर जिंदगी में दो अलग अलग रास्ते चुनते हैं, जो दोनों के बीच मे एक दीवार खड़ी कर देते हैं
निर्देशक --- यश चोपड़ा
निर्माता --- गुलशन राय लेखक -- सलीम ख़ान,जावेद अख्तर अभिनेता --अमिताभ बच्चन,शशि कपूर,निरूपा रॉय,नीतू सिंह,परवीन बॉबी,इफ़्तेख़ारसंगीतकार
राहुल देव बर्मन
साहिर लुधियानवी (गीत)
Comments
Post a Comment