दुनिया के कुछ सबसे बड़े और खतरनाक जानवर जिनके बारे में जान कर आप निश्चित ही दंग रहे जायेंगे

 



1. Titanosaurus (टाइटेनासोर):-



अगर पृथ्वी पर रहे सभी जीवों की बात करे तो ये सबसे बड़ा जीव था. इसकी लम्बाई 200 फुट तक होती थी और इसका वजन 120 टन के आसपास रहता था. यह डायनासोर सभी डायनासोर से बड़ा था लेकिन इससे कोई ख़तरा नहीं था क्योंकि यह शाकाहारी था. लेकिन अगर इसको गुस्सा आ जाए तो ये हमारे आसपास सबकुछ तबाह कर सकता था.



2. Taitanoboa (टाइटनोबोआ:-



 हम सबको पूछा जाए की दुनिया का सबसे बड़ा साँप कौन सा हे तो हम सभी एक ही जवाब बताएँगे की एनाकोंडा. लेकिन यह सच नहीं हे. क्योंकि Taitanoboa(टाइटनोबोआ) साँप दुनिया का सबसे बड़ा साँप हे. यह वजन और आकर दोनो में ही एनाकोंडा से बड़ा था. इसकी लम्बाई 42 से 50 फिट, चौड़ाई करीब 4 फिट और वजन 1500 किलो के आसपास होता था. यह बड़ी ही आसानी से मगरमच्छ को एक ही बार में निगल सकता था. ये करीब 60 लाख साल पहले ब्राजील और कोलंबिया के वर्षा वनों में राज किया करता था.

 


3. Spinosaurus (स्पाईनासोर्स):-



अगर मासाहारी जीवों की बात करे तो ये 10 करोड़ साल पहले ख़त्म हो चुके स्पाईनासोर्स सबसे बड़ा और खूंखार जीव था जो की अफ्रीका के जंगल में पाया जाता था. यह जानवर 60 फुट तक ऊँचा हो जाता था और इसका वजन करीब 25000 किलोग्राम से भी अधिक होता था. इसको अपना पेट भरने के लिए करीब 2-3 टन तक मास चाहिए था. ये बेहद स्फुर्तिला और दौड़ ने में काफी Fast था. यह ज्यादातर नदी ओ के आसपास रहता था और नदी मे रहने वाले जीव जैसे की मगरमच्छ और मछलियों को खाता था.



4. Paraceratherium (पेरासेराथेरियम):-



पेरासेराथेरियम बिलकुल गेंडे की तरह दीखता था और इसकी चमड़ी भी गेंडे की तरह सख़्त और मोटी थी. ये पृथ्वी के इतहास में सभी स्तनधारी प्राणी ओ (जो अपने बच्चों को दूध पिलाते थे) में सबसे बड़ा था जो करीब 2.5 करोड़ साल पहले ही लुप्त हो गया था. इसकी ऊंचाई 25 फुट से भी ज्यादा हो जाती थी और इसकी लम्बाई करीब 30 फुट के करीब थी वही इसका वजन 25-30 टन के करीब होता था. यह जानवर बिलकुल शांत और शाकाहारी था लेकिन नाराज़ होने पर ये पैड तक को गिरा देता था. यह ज्यादातर एशिया, यूरोप और अमेरिका में पाया जाता था.


5. Quetzalcoatlus (क्वेतजोकोटलस):-



यह उड़ने वाले डायनासोर में सबसे बड़ा था. उसके पंखों की लम्बाई 7 फिट के आसपास थी और इसका जबड़ा बहुत ही मजबूत था. ये किसी हाथी जैसे कदावर जानवर को भी पकड़ के उड़ सकता था. यह बेहद तीव्र गति से आसमान में 15000 फिट की ऊंचाई तक उड़ सकता था



6. Megalodon शार्क:-



Megalodon मछली एक शार्क थी जो आज से करीब 20 लाख साल पहले समुद्र में राज किया करती थी. जानकारों के मुताबिक इस मछली की लम्बाई 80 फुट के आसपास थी और ये पूरी तरह से मासाहारी थी जो पल भर में व्हेल को भी मार सकती थी. 

जंगल के राजा शेर की तरह ये भी समुद्र की रानी थी और ऐसा कोई भी समुद्री जीव नहीं था जो इस शार्क से टक्कर ले सके. इसके जबड़े की लम्बाई करीब 8 फुट थी जो एक हाथी जैसे बड़े जानवर को भी आसानी से एक ही बार में निगल सकती थी.

Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।