शोले” एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे हर सिनेमा प्रेमी ने एक नहीं बल्कि कई बार देखा होगा. लेकिन आज…........................
फिल्म 'शोले' से जुड़ीएक ऐसी सच्चाई जो शायद ही आपको पता होगी
KBC के सेट पर जब अमिताभ बच्चन को याद आया वो पल‘शोले” एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे हर सिनेमा प्रेमी ने एक नहीं बल्कि कई बार देखा होगा. लेकिन आज हम आपको फिल्म शोले का एक अनसुना किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से जुड़ा है. इतना ही नहीं इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन कुछ देर के लिए सन्न रह गए थे.
कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म ‘शोले’ का डरावना किस्सा याद आ गया. अमिताभ ने इस किस्से को लेकर शो के दौरान खुलासा किया. उन्होंने शोले के सेट का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब हम फिल्म शोले की शूटिंग कर रहे थे तो धर्म जी नीचे थे और मैं ऊपर पहाड़ी पर खड़ा था. एक्टर धर्मेंद्र ने अपना सीना खोला और हाथ में गोलियां उठा ली. इस सीन का उन्होंने कई बार रिटेक किया है, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.
गोली लगने से बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन
सीन रीटेक की वजह से धर्मेंद्र परेशान हो गए थे, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने बंदूक में कारतूस भर लिया, जिसमें असली गोलियां थीं. सही शॉट न दे पाने की वजह से उन्होंने परेशान होकर फायर कर दिया. अमिताभ बच्चन ने बताया उस वक्त मैने एक आवाज महसूस की. थोड़ी देर बाद पता चला की गोली उनके कान के पास निकल गई है…जिसके बाद बिग बी कुछ देर के लिए एकदम सन्न रह गए थे.
बता दें कि फिल्म ‘शोले’ एक ब्लॉकबस्टर मूवी रही है. ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान के अलावा संजीव कपूर, हेमा मालिनी और जया बच्चन भी लीड रोल में थीं.
निर्देशक ::::::::::: रमेश सिप्पी
लेखक ::::::::::::: सलीम-जावेद
अभिनेता::::::::: धर्मेन्द्र
संजीव कुमार
हेमामालिनी
अमिताभ बच्चन
जया बच्चन
अमज़द ख़ान
संगीतकार :::::::::: राहुल देव बर्मन
लागत ::::::::::::::::: ₹ 3 करोड़
कुल कारोबार ::::::: ₹ 15 करोड़
रिलीज :::::::::::::: 15 अगस्त 1975
Comments
Post a Comment