किशोर कुमार के कुछ अनोखे किस्से ::किशोर कुमार बहुत हरफनमौला किस्म के इंसान थे। उन्होंने अपने घर के बाहर “बिवेयर आॅफ किशोर” के नाम का साइन बोर्ड लगा रखा था। एक बार
किस्सा नंबर 19 – किशोर कुमार बहुत हरफनमौला किस्म के इंसान थे। उन्होंने अपने घर के बाहर “बिवेयर आॅफ किशोर” के नाम का साइन बोर्ड लगा रखा था। एक बार प्रोड्यूसर डायरेक्टर एच एस राविल उनके घर आए। जाते वक़्त जब उन्होंने किशोर से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे किया तो किशोर ने उनका हाथ काट लिया, घबरा कर राविल ने पूछा कि यह क्या किया तो किशोर बोले मेरे घर में घुसने से पहले बोर्ड देखना चाहिए था।
किस्सा नंबर 20 – किशोर दा पैसे को लेकर बहुत पर्टिकुलर थे। किशोर कुमार के करीबी बताते है की वैसे तो किशोर का गला खराब रहता था। लेकिन जैसे ही उन्हें गाने के पैसे मिल जाते थे उनका गला ठीक हो जाता था।
करीबियों ने यह भी बताया की जब किशोर ‘पैसा यह पैसा, पैसा है कैसा’ गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तब उन्होंने अपने एक दोस्त से बोला की देख जब हम मरने वाले होंगे, तब सारा पैसा अपनी छाती पर बांध लेंगे तब मरेंगे। साथ ही यह भी कहा कि अगर मरने के बाद कोई हमारा पैसा लेने आए तो उठ कर उसको एक थप्पड़ मारेंगे। इन बातों से पता चलता है की कितने चुलबुले और मजाकियां थे अपने किशोर दा।
@जिंदगी FB
good
ReplyDelete