जाने क्या हैं पूरा मामला 2000 के उपर UPI पर लग सकता हैं 1.1% का चार्ज

 तो बात हैं कुछ दिन पहले की जब सारे न्यूज पेपर वाले ये अपने आर्टिकल में लिखते हैं की

1 April 2023 से देना होगा 1.1% का UPI transaction fee




दरअसल बात कुछ और ही निकली जब हमारी टीम ने अच्छे से इस न्यूज के बारे में छान बिन की तो

तो पहली बात ये हैं की 1.1% transaction fee देना तो होगा पर ये transaction fee सब के उपर क्या 99.9% भारतीय लोगो के उपर लागू ही नही होगी


कहा लागू होगी 1.1% translation fee:-- जब कोई भी कस्टमर PAYMENT, PHONE PE,MOBIKIWI, AMAZON, AIRTEL इत्यादि के वॉलेट में ₹2000 या उस से ज्यादा राशि रखता हैं तो 1.1% यानी ₹2000 पर ₹22 रुपए उस वॉलेट कम्पनी से सरकार चार्ज करेगी!

सरकार का मानना हैं की जब कस्टमर डायरेक्ट बैंक अकाउंट से transaction कर सकता हैं तो बिना मतलब किसी वॉलेट की जरूरत क्या हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसल लिया हैं

Paytm,phone pe इत्यादि जैसे भारतीय बड़े बड़े financial services देने वाले applications अपने खुद के वॉलेट में कस्टमर के पैसे रख कर उतना ही सुविधा देती थी जितना बैंक देती हैं

जिस से सरकार को तो कोई फायदा नही होता था उपर से बैंक को कोई फायदा नही होता था उपर से नुकसान हो राहा था





Comments

Popular posts from this blog

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।