1975 में रिलीज सुपर डुपर हिट मल्टी स्टारर फ़िल्म शोले के बाद जिस फ़िल्म के संवादों ने सबसे ज्यादा धूम मचाई या लोगों की जुबान पर चढ़े वो थे डायरेक्टर यश चोपड़ा की फ़िल्म दीवार के
1975 में रिलीज सुपर डुपर हिट मल्टी स्टारर फ़िल्म शोले के बाद जिस फ़िल्म के संवादों ने सबसे ज्यादा धूम मचाई या लोगों की जुबान पर चढ़े वो थे डायरेक्टर यश
चोपड़ा की फ़िल्म दीवार कसलीम जावेद की कहानी और संवादों का यह आलम था कि जब किसी चाय या पान की दुकान पर ग्रामोफ़ोन यानी रिकॉर्ड प्लेयर पर बज रहे होते तो राह चलते लोग खड़े होकर सुनने लगते। यूँ तो सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन का खिताब उनकी फिल्म जंजीर से ही मिल गया था पर मेरी नजर में उनका सबसे बेहतरीन एंग्री यंगमैन का किरदार फ़िल्म दीवार का था।
इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट अभिनेता अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। अमिताभ बच्चन के अलावा इसमें शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बॉबी और निरूपा राय मुख्य भूमिका में थे। उस दौर की यह एक सुपर डुपर हिट फिल्म थी जिसको को कई सारे अवार्ड्स से नवाजा गया।
.jpeg)
.jpeg)
Comments
Post a Comment