जीवन जीने का मंत्र


  




जो हुआ वह अच्छा हुआ,
जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है।
जो होगा , वह भी अच्छा होगा।
तुम्हारा क्या गया , जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाये थे, जो खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया, जो नाष्ट हो गया?
तुमने जो लिया , यही से लिया,
जो दिया, यही पर दिया,
जो आज तुम्हारा है,
कल किसी   और का था,
कल किसी और का होगा।
परिवर्तन संसार का नियम है।
जिसे तुम मृत्यु समझते हो ,
वहीं तो जीवन है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दर्द भरे थे किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला के आखिरी कुछ साल, बीमारी की वजह से हड्डी का ढांचा बन गई थीं अभिनेत्री

राजेश खन्ना द्वारा पहने गए गुरु कुर्त्ते खूब प्रसिद्ध हुए और कई लोगों ने उनके जैसे कुर्त्ते पहने।

नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर सुन टूट गए थे राज कपूर, शराब की लत ने कर दिया था ऐसा हाल